एटा के एएसपी क्राइम की कोरोना से मौत, घर पर थे आइसोलेट

एएसपी की कोरोना से मौत
एटा के एएसपी क्राइम राहुल कुमार। (फाइल फोटो)

आरयू संवाददाता, लखनऊ/एटा। बढ़ता कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है। वहीं इस संक्रमण से लगातार जा रही लोगों की जान ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। वहीं एटा के एएसपी क्राइम राहुल कुमार की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई। 45 वर्ष के एएसपी क्राइम चार दिन पूर्व पॉजिटिव आने पर सरकारी आवास पर ही होम आइसोलेट हो गए थे।

राहुल कुमार की बुधवार सुबह हालत अधिक खराब हुई तो उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एएसपी राहुल मूल रूप से इलाहबाद के रहने वाले थे। पिछले सप्ताह भाई की कोरोना से मौत हो गई थी उस समय अपने घर गए थे। जिसके बाद राहुल की तबियत खराब हुई तो जांच कराई, जिसमें पाजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्होंने अपने बच्चों को दिल्ली भेज दिया और खुद आइसोलेट हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल रात तक खुद को ठीक महसूस कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- यूपी के भाजपा प्रवक्‍ता मनोज मिश्रा की कोरोना से मौत

बुधवार सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को जानकारी दी। सरकारी आवास पर तैनात पुलिसकर्मी तत्काल उन्हें जिला अस्पताल ले आए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उधर परिवार को जब सूचना मिली तो इलाहबाद और दिल्ली से परिवार के सदस्य एटा के लिए रवाना हो गए।

एसएसपी उदय शंकर सिंह, जिलाधिकारी डा. विभा चहल समेत जिले भर के आला अफसर जिला अस्पताल पहुंच गए। एएसपी अपने पीछे दो बच्चों और पत्‍नी को बिलखते हुए छोड़ा है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस परिवार के लिए यह बेहद दुख की घड़ी है। एएसपी के निधन से अपूर्णनीय क्षति हुई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भाजपा विधायक केसर सिंह की कोरोना से मौत, सीएम योगी ने जताया अफसोस