यूपी के भाजपा प्रवक्‍ता मनोज मिश्रा की कोरोना से मौत

कोरोना से मौत
भाजपा प्रवक्तां मनोज मिश्रा। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/कानपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा। वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्‍ता मनोज मिश्रा की कोरोना से मौत हो गई है।

मनोज मिश्रा का इलाज कानपुर के एसआइएस हास्पिटल में करीब 15 दिन से चल रहा था। उनका इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि संक्रमण की वजह से उनके फेफड़े खराब हो गए थे। काफी प्रयास के बाद कुछ सुधार हुआ तो शरीर के अन्य अंगों पर बुरा असर पड़ने लगा। उनकी एक किडनी भी खराब हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता दिलीप गांधी की कोरोना से मौत

वहीं बीती रात करीब दो बजकर 30 मिनट पर उनकी मौत हो गई। डीएवी कॉलेज में प्रोफेसर डॉक्टर मनोज मिश्र अपने पीछे अपनी पत्नी बेटा बहू और एक बेटी को छोड़ गए हैं। उनकी मौत की खबर से उनके चाहने वालों में शोक की लहर फैल गई है।

भाजपा नेता की मौत की खबर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भाजपा विधायक केसर सिंह की कोरोना से मौत, सीएम योगी ने जताया अफसोस