कोरोना काल में लखनऊ में फिर शुरू हुई मेट्रो सेवा, मास्‍क व सैनिटाइजर के साथ नजर आएं यात्री

लखनऊ मेट्रो

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए करीब पांच महीनों से थमे लखनऊ मेट्रो के पहिये सोमवार को एक बार फिर से चल पड़े हैं। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक आज से शुरू हुई मेट्रो में यात्रा करने वालों की संख्‍या काफी कम रही। मेट्रो लगभग पूरे दिन लगभग 75 प्रतिशत सीटें खाली रहीं।

वहीं यात्रा करने पहुंचें लोगों ने मास्‍क लगाने के साथ ही अपने पास सैनिटाइज भी रखा हुआ था, जिसे समय-समय पर वह इस्‍तेमाल भी करते हुए आज देखे गए।

इसके अलावा एलएमआरसी ने भी सफाई व सैनिटाइजेशन का प्रबंध किया था। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर मुंशी पुलिया तक संपूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर लखनऊ मेट्रो ने जहां आज रफ्तार भरी। वहीं इस नई पारी में यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देते हुए लखनऊ मेट्रो ने मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई और सैनिटाइजेशन को नियमित कर दिया है। लोगों ने आज लखनऊ मेट्रो की सुरक्षित, सुविधाजनक और कॉन्टैक्स-लेस यात्रा का लाभ उठाते हुए संतोष व्‍यक्‍त किया।

यह भी पढ़ें- अनलॉक फोर की गाइडलाइन जारी, बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, चलेगी मेट्रो, जानें और क्‍या मिलेगी छूट

दूसरी ओर लखनऊ मेट्रो की यात्री सेवाओं के पुनरारंभ के पहले दिन एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मुंशी पुलिया से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन तक सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यात्रियों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया भी जानी। यात्रियों ने लखनऊ मेट्रो द्वारा की गईं व्यवस्थाओं पर संतुष्टि प्रकट की।

लखनऊ मेट्रो
इस तरह खाली नजर आयी लखनऊ में मेट्रो।

एलएमआरसी के अनुसार मेट्रो स्टेशन में प्रवेश से लेकर, यात्रा करने और स्टेशन परिसर से बाहर निकलने तक, यात्रियों का अनुभव कॉन्टैक्ट-लेस हो, यह सुनिश्चित करने के लिए लखनऊ मेट्रो हर संभव प्रयास कर रहा है। यात्री सेवाओं के पुनरारंभ को ध्यान में रखते हुए यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने लखनऊ मेट्रो के लिए एक विस्तृत बिजनेस कॉन्टिन्युटी प्लान तैयार किया है, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने से संबंधित मानक व निर्देशों का विस्तार से वर्णन है। मेट्रो यात्री, कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस प्लान की कॉपी देख सकते हैं और आश्‍वस्त हो सकते हैं कि लखनऊ मेट्रो, शहर में यात्रा करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सबसे सुरक्षित साधन है।

यह भी पढ़ें- सोमवार से फिर दौड़ेगी लखनऊ में मेट्रो, यात्रियों की सुरक्षा के लिए किए गए ये इंतजाम

मेट्रो सेवाओं के पुनरारंभ पर यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा है कि “यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात का हम पूरी तरह ख्‍याल रखते हैं। मेट्रो तंत्र में सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए की गईं व्यवस्थाएं यह साबित करती हैं कि लखनऊ मेट्रो, शहर में मौजूद सार्वजनिक यातायात के अन्य किसी भी साधन से अधिक सुरक्षित है। साथ ही उन्‍होंने लखनऊ की जनता से अपील करते हुए कहा है कि सोशल-डिस्टेन्सिंग के साथ मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करने और लखनऊ मेट्रो को एकबार फिर सेवा का मौका दे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना विस्‍फोट, एक दिन में मिलें हजार से अधिक नए संक्रमित, 18 की मौत, UP में कुल मरीजों की संख्‍या हुई दो लाख 60 हजार, 3,843 की गयी जान