अनलॉक फोर की गाइडलाइन जारी, बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, चलेगी मेट्रो, जानें और क्‍या मिलेगी छूट

लॉकडाउन खत्‍म

आरयू वेब टीम। अनलॉक थ्री की अवधि समाप्‍त हो रही है, जबकि फोर की शुरू होने वाली है, ऐसे में शनिवार को मोदी सरकार ने अनलॉक फोर के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।

एक सितंबर से लागू होने जा रहे अनलॉक फोर में खेल, मनोरंजन, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम की इजाजत दी गई है, तो मेट्रो भी इस दौरान चलेगी, स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान कोरोना संक्रमण को देखते हुए 30 सितंबर तक बंद ही रहेंगे।

गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-4 के लिए जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी। इन कार्यक्रमों में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन, थर्मल स्कैनिंग, हैंडवॉश और सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य होगा। 21 सितंबर से ओपन एयर थिएटर को भी खोलने की इजाजत दी गई है। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और थिएटर 30 सितंबर तक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- सावधान! भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना ने बनाया डरावना रिकॉर्ड, 77 हजार से ज्‍यादा मिलें नए संक्रमित, अब तक 61,529 की गयी जान

वहीं अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, गृह मंत्रालय द्वारा मंजूर यात्रा को छोड़कर, स्थगित रहेगी। स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया है, लेकिन राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में 50 प्रतिशत तक शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारियों को ऑनलाइन शिक्षण, टेली-काउंसलिंग से संबंधित कार्य के लिए स्कूलों में बुलाया जा सकता है।

मेट्रो रेल को 7 सितंबर से क्रमबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। आवासीय और शहरी मामलों का मंत्रालय इस संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया जारी करेगा।

व्यक्ति और वस्तुओं के राज्य के अंदर और राज्यों के बीच आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। आवाजाही के लिए अलग से अनुमति या मंजूरी अथवा ई-परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित स्कूलों में नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को अभिभावक की लिखित सहमति से जाने की अनुमति दी जा सकती है।

वहीं मोदी सरकार ने कंटेनमेंट जोन्स में लॉकडाउन को 30 सिंतबर 2020 तक बढ़ा दिया है। कंटेनमेंट जोन्स की पहचान पहले की तरह जिला प्रशासन के हवाले है। कंटेनमेंट जोन्स में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सख्त प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी मिलें कोरोना संक्रमित, लोगों से कि जांच कराने की अपील