सावधान! भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना ने बनाया डरावना रिकॉर्ड, 77 हजार से ज्‍यादा मिलें नए संक्रमित, अब तक 61,529 की गयी जान

रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। भले ही कोरोना वायरस की संख्‍या के मामले में भारत तीसरे नंबर पर हो लेकिन यहां अब नए केस मिलने का सिलसिला तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जहां देश में पहली बार 75,760 नए मामले मिले थें, वहीं आज दूसरे ही दिन कोरोना की संख्‍या ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 77 से ज्‍यादा लोगों को अपनी चपेट में लिया है। जबकि मरने वालों कि संख्‍या भी कल के अपेक्षा में आज बढ़कर एक हजार 57 तक पहुंच गयी है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले 77,266 नए मामले की पुष्टि हुई है, जबकि एक हजार 57 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा है।

इस नए आंकड़े के बाद अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्‍या भी बढ़कर 33,87,501 हो गई है, हालांकि इनमें से  25,83,948 लोग ठीक व माइग्रेट हो चुके हैं, जबकि कुल 61,529 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही अब कोरोना  7,42,023 सक्रिय मामले देश में हो चुके हैं, इस तरह से सक्रिय मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ने को लेकर अब लोगों में चिंता बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें- देश में मिलें कोरोना के रिकॉर्ड 75 हजार से ज्‍यादा नए संक्रमित, 10,23 की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 33 लाख के पार

वहीं आज भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार भारत में कोरोना के अब तक 3,94,77,848 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इनमें से गुरुवार को 9,01,338 सैंपल का टेस्ट किया गया था।

जानें देश के किन राज्‍यों में है कोरोना की सबसे चिंताजनक स्थिति-

कोरोना ने सबसे ज्‍यादा तबाही महाराष्‍ट्र में मचाई

देश में सबसे अधिक महाराष्‍ट्र ने अभी तक कोरोना की त्रासदी झेली है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 7,35,568 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,78,234 मामले सक्रिय हैं। अब तक 5,31,563 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 23,444 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन में 14,857 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, करीब 355 लोगों की मौत हो चुकी है।

दूसरे नंबर पर तमिलनाडु

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 4,03,242 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 52,364 सक्रिय केस हैं और 3,43,930 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 6,948 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 24 घंटे में 5,981 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, 107 लोगों की मौत हुई है।

आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर

आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 3,93,090 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 94,209 मामले सक्रिय हैं और 2,95,248 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। यहां कुल 3,633 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 10,621 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 92 नई मौत दर्ज की गई हैं।

चौथा नंबर कर्नाटक का

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 3,09,792 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 84,987 केस सक्रिय हैं और 2,19,554 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 5,232 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में 9,386 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 141 नई मौत दर्ज की गई है।

पांचवें नंबर पर पहुंचा उत्‍तर प्रदेश

भारत में कोरोना के मरीज मिलने के कुछ महीनों बात तक यूपी कोरोना मरीजों के मामले में टॉप टेप से बाहर था, लेकिन हाल के दिनों में यहां भी कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या में तेजी से उछाल आया है, जिसके बाद यूपी अब पांचवें नंबर पर जा पहुंचा है।  यूपी में अब तक कोरोना के 2,08,419 मामले सामने आए हैं, जिनमें 52,309 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1,52,893 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, राज्य में अब तक 3,217 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 24 घंटे में 5,391 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 76 नई मौत दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- जानें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के कोरोना पॉजिटिव मिलनें पर प्रयागराज में क्यों मचा हड़कंप

राजधानी दिल्ली छठे नंबर पर

कभी देश में दूसरे नंबर पर रहने वाली राजधानी दिल्‍ली ने कोरोना को काफी हद तक कंट्रोल करने में सफलता हासिल की है। जिसके चलते अब दिल्‍ली छठे पायदान पर जा पहुंची है। दिल्ली में कोरोना के अब तक 1,67,604 मामले सामने आए हैं, लेकिन सक्रिय मामले मात्र 13,208 ही बचे हैं। अब तक 1,50,027 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। हालांकि मरने वालों की संख्‍या यहां यूपी से अब भी ज्‍यादा है। राजधानी में अब तक कोरोना के चलते 4,369 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही नए आंकड़े दिल्‍ली के लिए राहत पहुंचाने वाले हैं, यहां एक दिन में 1840 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

दुनिया में तीसरे नंबर पर है भारत

उल्‍लेखनीय है कि वर्तमान में भारत कोरोना संक्रमितों की संख्‍या के मामले में तीसरे नंबर पर है। इस सूची में 60 लाख 46 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील लगभग (37 लाख 64 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (33 लाख 87 हजार) तीसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें- #NEETJEE: परीक्षा स्‍थागित कराने पर अड़े छात्रों ने #ProtestAgainstExamsInCOVID के साथ कर डाले लाखों Tweet-Retweet, जानें क्‍या है पूरा मामला