भारत में विकराल हुआ कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 72330 नए संक्रमित, 459 मरीजों की गई जान

कोरोना का प्रकोप
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना का कहर विकराल रूप लेता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 72330 नए संक्रमित सामने आए है। इसी के साथ कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,22,21,665 पहुंचे गया है। जबकि 24 घंटों में 459 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद देश में कोरोना से मरनो वालों की संख्या 1,62,927 पर पहुंच गई है।

वहीं अब तक 1,14,74,683 लोग ठीक होकर डिस्‍चार्ज हो चुके हैं। अभी देशभर में 5,84,055 एक्टिव केस हैं। वहीं, अब तक 6.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की टीका लगाया जा चुका है। पिछले छह महीनों में कोरोना का यह बड़ा आंकड़ा है। दस अक्टूबर के बाद से केसों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन एक बार फिर से आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच गया है जो चिंता का विषय है। पिछले कुछ सप्ताह से देश भर में कोरोना केसों में लगातार तेजी का दौर देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के आंकड़े में फिर आया उछाल, एक दिन में सामने 68 हजार से अधिक नए संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 8 राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र ने इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्थिति को काबू करने के लिए कड़े कदम उठाने की सलाह दी है। 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के तहत देश में अब तक 6.51 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, मौत के आंकड़ों ने इस साल का तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 312 संक्रमितों की भी गई जान