भाजपा नेता अनवर खान के घर आतंकी हमला, सुरक्षाकर्मी की मौत

श्रीनगर में हत्‍या
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम में भाजपा नेता अनवर खान के घर पर आतंकियों ने हमला किया। आतंकियों की फायरिंग में अनवर खान बच गए, क्योंकि वो उस समय घर पर मौजूद नहीं थे। जबकि उनका गार्ड घायल हो गया, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार आतंकवादी हमले में घायल हुए गार्ड की मौत हो गई है।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता के घर पर आतंकी हमले की सूचना के बाद तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं सुरक्षाबलों ने भी इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हाल ही में अनवर खान को जिला महासचिव बारामुला और कुपवाडा का प्रभारी भी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

बता दें कि इससे पहले 29 मार्च को आतंकियों ने बारामुला जिले के सोपोर में नगरपालिका के ऑफिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें एक पार्षद और एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं एक पार्षद गंभीर घायल भी हुआ था, इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था। हमला के दौरान जवाब ना देने के आरोप में पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई की गई थी।

शोपियां एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी, एक पिछले सप्ताह ही लौटा था पाकिस्तान से 25 मार्च को सीआरपीएफ के दल पर हमला आतंकियों ने 25 मार्च को सीआरपीएफ की एक टीम पर हमला किया था। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे और दो जवान घायल हुए थे। उस वक्त श्रीनगर के लावापोरा इलाके में सीआरपीएफ की टीम तैनात थी और पैदल आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस हमल के पीछे लश्कर-ए-तैयबा की साजिश थी।

यह भी पढ़ें- कुलगाम में आतंकी हमला, एक जवान शहीद तीन घायल, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी