जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए दो आतंकी

श्रीनगर में हत्‍या
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों ने बुधवार को पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मुठभेड में दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि त्राल में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अंसार गजवत-उल-हिंद का आतंकवादी सफत मुजफ्फर सोफी उर्फ मुआविया और लश्कर का आतंकवादी उमर तेली उर्फ तल्हा त्राल में मारा गया। दोनों श्रीनगर शहर में हाल ही में खानमोह श्रीनगर में सरपंच (समीर अहमद) की हत्या सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ों में जैश कमांडर समेत मार गिराए चार आतंकी

महज एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नागरिकों और सुरक्षाबलों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमले एक पड़ोसी देश से प्रायोजित किए जा रहे हैं, जहां कुछ लोग घाटी में अमन-चैन को पचा नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, आतंकी भी ढेर