जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, आतंकी भी ढेर

आतंकी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।

इस संबंध में कश्मीर जोन पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जैनापोरा इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिस की ज्वाइंट टीम ने तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भारी फायरिंग कर दी। जिसमें दो जवान शहीद हो गए, जबकि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया है।

यह भी पढ़ें- अल-बद्र के बड़े माड्यूल का पर्दाफाश, चार आतंकी समेत सात गिरफ्तार, गोला-बारूद बरामद

बता दें कि फरवरी के पहले हफ्ते में जम्मू-कश्मीर के शोपियां के नदीगाम इलाके में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। आतंकवादी की पहचान शोपियां के बोंगम निवासी उमर इशफाक मलिक के रूप में हुई थी। वह पिछले साल नवंबर 2021 में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू–कश्‍मीर में पुलिस व बीएसएफ पर आतंकी हमला, जवान शहीद, चार घायल