जम्‍मू–कश्‍मीर में पुलिस व बीएसएफ पर आतंकी हमला, जवान शहीद, चार घायल

आतंकी मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर शुक्रवार को ग्रेनेड हमला हुआ। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ग्रेनेड हमले में घायल हुए जवानों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, फि‍लहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा में निशात पार्क के निकट आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड विस्फोट के बाद गोलीबारी भी हुई। इस हमले में पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद
घाटी में हुईं 541 आतंकवादी घटनाएं

उल्‍लेखनीय है कि मोदी सरकार ने संसद में बताया था कि साल 2019 में अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में 541 आतंकवादी घटनाएं हुईं और 439 आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं 109 सुरक्षाकर्मी शहीद भी हुए हैं।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया था कि 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद से जम्मू-कश्मीर में 541 आतंकी घटनाएं हुईं और 439 आतंकवादी मारे गए।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान JCO समेत पांच जवान शहीद