पेट्रोल-डीजल के दाम 15 दिन में दस रुपए प्रति लीटर बढ़े

पेट्रोल-डीजल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। बीते 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुल दस रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 105.41 रुपए प्रति लीटर और 96.67 रुपए प्रति लीटर ( 80 पैसे की वृद्धि) है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 120.51 रुपए प्रति लीटर (84 पैसे की वृद्धि) और 104.77 रुपए प्रति लीटर (85 पैसे की वृद्धि) है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल का दाम 122.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.34 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में डीजल का रेट 107.68 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल का दाम 122.19 रुपए प्रति लीटर है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देशभर में वृद्धि लगातार जारी है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG भी हुई महंगी, जानें एक झटके में कितने बढ़ गए रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से 14वीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। बीते दो सप्ताह में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुल दस रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।

बता दें कि, भारत में दामों में तेजी तब आ रही है, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने लगे हैं। रोजाना सुबह छह बजे से देश के हर फ्यूल स्टेशन पर पेट्रोल और डीजल के नए दाम लागू हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 103 तो मुंबई में 118 के पार पहुंचा पेट्रोल का रेट, डीजल के दाम भी बढ़े