पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम ने बढ़ाया आम आदमी के जेब का बोझ, दिल्ली में कीमत सौ रुपए के पार

पेट्रोल-डीजल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे आम आदमी के जेब का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। पिछले आठ दिनों में सातवीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमते बढ़ाई गई हैं। दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमतें 80 पैसे तक बढ़ाई गई है, वहीं डीजल के रेट भी 70 पैसे बढ़ गए हैं। बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम सौ रुपये के पार हो गए हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल आज 100.21 रुपये प्रति लीटर मिल रही है। वहीं डीजल का रेट दिल्ली में आज 91.47 रुपये प्रति लीटर है।

ऐसे ही मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 85 पैसे और डीजल की कीमत में 75 पैसे की वृद्धि हुई है। जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल 115.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 99.25 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 105.94 रुपये और डीजल 96 रुपये है। यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 76 पैसे और 67 पैसे की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें- फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पांच दिनों में 3.20 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ ईंधन

वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 83 पैसे बढ़े हैं। यहां आज इसकी कीमत 109.68 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 94.62 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत में 70 पैसे की वृद्धि हुई है।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। तब से सात बार कीमतों में वृद्धि की गई है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही पेट्रोल एवं डीजल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, हालांकि कीमतों को बढ़ाए जाने का सिलसिला कुछ दिन बाद शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़ने पर राहुल ने कहा, “लॉकडाउन हट गया, अब सरकार लगातार करेगी कीमतों का विकास”