महंगाई की मार झेल रही जनता को फिर लगा झटका, लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में पेट्रोल-डीजल की रिकॉर्ड कीमतों के बीच तेल के दामों में जारी तेजी थामने का नाम नहीं ले रही है। महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को तेल कंपनियों ने शनिवार को फिर झटका दिया। आज पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार तीसरी बार बढ़ाए गए।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, ताजा वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे बढ़कर 102.14 रुपये प्रति लीटर हो गया, जो शुक्रवार को 101.89 रुपये लीटर था। वहीं डीजल 90.17 रुपये से चढ़कर 90.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं।

वहीं चार प्रमुख मेट्रो शहरों में मुंबई में ईंधन के दाम सार्वधिक हैं। मुंबई में पेट्रोल 108 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार गया है, जबकि डीजल 98 रुपये प्रति लीटर के करीब है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर 102.77 रुपये लीटर, जबकि डीजल के दाम 93.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। इसी प्रकार, चेन्नई में पेट्रोल 99.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.02 रुपये लीटर हो गया।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार ने नहीं होने दी संसद में महंगाई पर बहस, सत्र खत्‍म होते ही कह दिया नहीं कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम: प्रियंका

तेल की रिकॉर्ड कीमतों के बीच कई जगहों पर डीजल सौ के पार निकल गया है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई शहरों में डीजल के दाम सौ रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गए हैं। वहीं, देश के ज्यादातर बड़े शहरों में पेट्रोल पहले ही सौ रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त इजाफा, मुंबई में 104 तो भोपाल में 106 के पार पहुंचा पेट्रोल, लखनऊ में भी टूटा रिकॉर्ड