केंद्र के बाद अब योगी सरकार ने भी घटाया वैट, यूपी में पांच रुपये सस्‍ता होगा पेट्रोल-डीजल

अत्याधुनिक न्यायालय
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल को सस्ता करने के लिए सरकार ने जो रणनीति पेश की है, उसके बाद अब ग्राहकों को सीधा ढाई रुपए का लाभ प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार के इस कदम के बाद योगी सरकार ने भी पेट्रोल डीजल पर वैट कम कर दिया है।

यह भी पढ़ें- बिना हेलमेट कल से नहीं मिलेगा पेट्रोल, पुलिस भी करेगी निगरानी, पहली बार किसी SSP ने उठाया ठोस कदम

यूपी सरकार ने भी जनता को ढाई रुपए की राहत दी है, जिसके बाद यूपी की जनता को कुल पांच रुपए प्रति लीटर की राहत मिली है। पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी को लेकर यूपी के मुख्‍यमंत्री ऑफिस द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया कि हालांकि इससे हमें सालाना 4000 करोड़ का नुकसान होगा।

बता दें, इससे पहले आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 1.5 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है। वहीं, तेल मार्केटिंग कंपनियां (एचपीसीएल, बीपीसीएल, आइओसी) एक रुपये प्रति लीटर अपनी तरफ से कम करेंगी। इस तरह केंद्र सरकार, पेट्रोल और डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर की तत्काल राहत देगी।

पूरी डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें- उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: ढाई रुपये सस्ता होगा पेट्रोल, डीजल