नगीना यशवीर सिंह धोबी
पार्टी में नए सदस्यों का स्वागत करने के बाद उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेतागण।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही मंगलवार को सपा पूर्व सांसद, रालोद के पूर्व मंत्री व बसपा के पूर्व विधायक समेत विभिन्‍न पार्टियों के कई वरिष्‍ठ नेता भाजपा में शामिल हो गए।

बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर आज आयोजित सदस्‍यता ग्रहण समारोह में प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने पार्टी में नए सदस्‍यों का स्‍वागत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी लोग एक बार फिर मोदी सरकार के संकल्प के साथ लोकसभा चुनाव में पार्टी के विजय अभियान में जुट जाये।

इन नेताओं ने ली भाजपा की सदस्‍यता

आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से सपा के पूर्व सांसद नगीना यशवीर सिंह धोबी (बिजनौर), राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक बंश नारायण सिंह पटेल (जौनपुर), बसपा के पूर्व विधायक गोटियारी लाल दवेश (आगरा), 2014 में काशी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़े बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विजय प्रकाश जायसवाल, कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश चौधरी (सहारनपुर), टीवी डिवेटर कैप्टन सिकंदर रिजवी (लखनऊ), बसपा के फतेहाबाद के पूर्व प्रत्याशी उमेश सैतियां (आगरा), बसपा के पूर्व प्रत्याशी उम्मेद सिंह (प्रतापगढ़) के अलावा अवकाश प्राप्त पुलिस महानिदेशक शिवनाथ चक (इटावा), अवकाश प्राप्त आयकर आयुक्‍त डॉ. राम समुझ (गोरखपुर) एवं सामाजिक कार्यकर्ता राधारमण तिवारी (गोरखपुर) सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी थे।

यह भी पढ़ें- बसपा के पूर्व सांसद, कद्दावर मुस्लिम नेता समेत सैंकड़ों नेता-कार्यकर्ता ने ली कांग्रेस की सदस्‍यता

सदस्यता ग्रहण समारोह के कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, सलिल विश्‍नोई, प्रदेश प्रवक्‍ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, हीरो बाजपेयी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश संपर्क प्रमुख डॉ. तरूणकांत त्रिपाठी सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- सहकारिता सम्‍मेलन में बोले योगी, पिछली सरकारों में किसान, नौजवान की जगह की जाती थी परिवारों की सेवा