फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पांच दिनों में 3.20 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ ईंधन

पेट्रोल-डीजल के दाम
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। बढ़ती महंगाई के बीच एक बार फिर तेल की बढ़ती कीमत ने लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है। शनिवार को भी ईंधन की कीमतों में उछाल आया है। राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़त दर्ज हुई है।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 84 पैसे और 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.35 रुपए हो गई है और डीजल की कीमत 97.55 रुपए हो गई है।

वहीं कोलकाता में पेट्रोल 83 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 108.1 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 93.01 रुपये प्रति लीटर है। चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत 76 पैसे बढ़कर 104.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76 पैसे बढ़कर 94.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़ने पर राहुल ने कहा, “लॉकडाउन हट गया, अब सरकार लगातार करेगी कीमतों का विकास”

गौरतलब है कि इस हफ्ते के पांच दिनों में चौथी बार ऐसा हुआ है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं। पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली के अलावा बाकी के कई महानगरों में पेट्रोल सौ रुपए के पार बिक रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 22 मार्च को 80 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। फिर 23 मार्च को भी 80 पैसे की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा 25 और 26 मार्च को भी ईंधन में 80 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल व गैस के दाम बढ़ने पर राहुल ने कहा, “लॉकडाउन हट गया, अब सरकार लगातार करेगी कीमतों का विकास”