महीने के पहले दिन जनता की जेब पर महंगाई की मार, आज से और महंगा हो गया गैस सिलेंडर

कमर्शियल सिलेंडर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। आज मई महीने का पहला दिन इस बीच महंगाई की एक और मार जनता पर पड़ गई है। दरअसल एक मई को एलपीसी गैस सिलेंडर के भाव में 104 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया गया है, हालांकि यह बढ़ोत्तरी घरेलू गैस सिलेंडरों पर लागू नहीं की गई है, बल्कि यह कीमतें कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के लिए बढ़ाई गई है।

राजधानी दिल्ली मे अब 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 2,355 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछले महीने एक अप्रैल को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 268.50 रुपये बढ़ाए गए थे।

वहीं अब एक मई को लागू की गई नई दरों के मुताबिक 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 2,355 रुपये पहुंच गए हैं। कोलकाता में कॉमर्शियल गैस का भाव सबसे ज्यादा 104 रुपये बढ़ा है वहीं दिल्ली में यह 102 रुपये हैं। कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडरकी कीमत 2,455 रुपये पहुंच चुका है। पहले इसकी कीमत 2351.5 रुपये था। जबकि मुंबई में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102 रुपये बढ़ाया गया है, वहीं नई कीमतें 2307 रुपये पहुंच चुकी हैं। पहले इसकी कीमत 2205 रुपये थी।

यह भी पढ़ें- बड़ा झटका: अब कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर ने मारी 250 रुपये ऊंची छलांग

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा वाले गैस सिलेंडर का दाम 949.5 रुपये हैं। कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 965.50 रपुये है। लखनऊ में कीमत 987.50 रुपये और पटना में 1039.5 रुपये कीमत है।

यह भी पढ़ें- जनता को लगा महंगाई का ट्रिपल डोज, गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, चुनाव बाद पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ना शुरू