पेट्रोल-डीजल के बाद अब CNG भी हुई महंगी, जानें एक झटके में कितने बढ़ गए रेट

सीएनजी और पीएनजी

आरयू वेब टीम। देश में बढ़ती महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। आज दिल्ली वालों के लिए सीएनजी के दाम फिर बढ़ गए हैं और ये 2.5 रुपये महंगी हो गई है। दिल्ली में सीएनज के दामों में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और आज दिल्ली में सीएनजी के प्राइस 64.11 रुपए प्रति किलो हैं। दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल, डीजल के बाद अब सीएनजी के रेट में भी बढ़ोतरी कर दी गई है और नोएडा में बीते 24 घण्टे में दो रुपये आठ पैसे की बढ़ोतरी सीएनजी के रेट में की गई है।

आज पेट्रोल-डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। ये 14 दिनों में 12वीं बार ईंधन कीमतों में इजाफा किया गया है।मुंबई में डीजल के रेट 103 रुपये के भी रेट को पार कर चुके हैं।

जानें एनसीआर के शहरो में क्या है सीएनजी का नया रेट
-नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यहां इन दोनों शहरों में अब सीएनजी की कीमत 66.68 रुपये प्रति किलो.। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमत 71.36 रुपये प्रति किलो। हरियाणा के गुरुग्राम में 72.45 रुपये किलो। रिवाड़ी में सीएनजी कीमत 74.58 रुपये प्रति किलो। करनाल और कैथल में 72.78 रुपये प्रति किलो है।

यह भी पढ़ें- जनता को लगा महंगाई का ट्रिपल डोज, गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, चुनाव बाद पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ना शुरू

सीएनजी के दाम में चार दिनों में दूसरी बार इजाफा किया गया है, इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को सीएनजी की कीमतों में 80 पैसे की वृद्धि की गई थी। बताया गया कि नेचुरल गैस के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि के बाद यह फैसला लिया गया। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में सीएनजी की कीमत 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। पिछले महीने से अब तक सीएनजी की कीमतों में सातवीं बार बढ़ोतरी की गई है। कुल मिलाकर एक महीने में सीएनजी की कीमतें 6.5 रुपये प्रति किलो बढ़ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम ने बढ़ाया आम आदमी के जेब का बोझ, दिल्ली में कीमत सौ रुपए के पार