दिल्ली में 103 तो मुंबई में 118 के पार पहुंचा पेट्रोल का रेट, डीजल के दाम भी बढ़े

पेट्रोल-डीजल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई राहत नहीं है। रविवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में ऐजाफा देखने को मिला है। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। शुक्रवार को दाम स्थिर रखे गए थे, लेकिन शनिवार और रविवार दोनों ही दिन तेल 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। वहीं, पिछले हफ्ते में औसतन हर दूसरे दिन इसमें इतनी ही वृद्धि दर्ज हुई।

लगभग साढ़े चार महीनों की स्थिरता के बाद से तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आज की तेजी के बाद पिछले 13 दिनों में पेट्रोल-डीजल दोनों ही आठ रुपये प्रति लीटर तक महंगे हो गए हैं। इस वृद्धि के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल 103.41 रुपये लीटर और डीजल 94.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 पैसों की बढ़ोतरी के साथ 118.41 है और डीजल 85 पैसे की तेजी के साथ 102.64 पर बिक रहा है, जबकि कोलकाता में 113.03 और डीजल 97.82 रुपए हो गया है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 108.96 और डीजल 99.04 पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पांच दिनों में 3.20 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ ईंधन

गौरतलब है कि भारतीय वायदा बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल की वायदा कीमतों में 3.34 फीसदी गिरकर 7,507 रुपये प्रति बैरल पर आ गया था। वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट 99.04 प्रति बैरल पर दर्ज हुआ था। ग्लोबल ब्रेंट क्रूड 103.72 प्रति बैरल के आसपास था।

यह भी पढ़ें- आम आदमी का फिर बढ़ा बोझ, पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी