आम आदमी का फिर बढ़ा बोझ, पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी

पेट्रोल-डीजल

आरयू वेब टीम। देश में बढ़ती ईंधन की कीमत थमने का नाम नहीं ले रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है, जिसे आम आदमी का बोझ और बढ़ गया है। आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत 80 पैसे और 85 पैसे बढ़ी है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.87 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। यहां पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज 80 पैसे बढ़े हैं।

वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 117.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.79 रुपए प्रति लीटर हो गई है। यहां पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज 85 पैसे बढ़े हैं, जबकि चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 108.21 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। यहां आज 76 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं।

इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 112.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 97.02 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। यहां पेट्रोल पर आज 84 पैसे और डीजल पर 80 पैसे बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें- फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पांच दिनों में 3.20 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ ईंधन

गौरतलब है कि बीते 12 दिनों में ईंधन की कीमत 7.20 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुकी है। एक आम आदमी के लिए 12 दिनों में 7.20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी परेशानी का विषय है। ऐसे में जनता के पास सरकार से उम्मीद लगाए जाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है।

बता दें कि बीते मार्च में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से ईंधन की बढ़ती कीमतों पर सवाल पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा था कि ये चिंता का विषय है और सरकार कच्चा तेल पाने के लिए किसी वैकल्पिक स्रोत की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम ने बढ़ाया आम आदमी के जेब का बोझ, दिल्ली में कीमत सौ रुपए के पार