लखनऊ-नोएडा समेत इन शहरों में बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए, जिसके अनुसार कई शहरों में तेल के दाम बढ़ गए हैं, हालांकि दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि लखनऊ और नोएडा में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गयी है

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 96.92 रुपए लीटर हो गया है, जबकि 14 पैसे की बढ़त के साथ डीजल 90.08 रुपए लीटर पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 11 पैसे और महंगा हुआ है, जिसके बाद दोनों के भाव क्रमशः 96.68 रुपए लीटर और 89.87 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

वहीं दिल्ली-एनसीआर के पार्ट गाजियाबाद में पेट्रोल का भाव 32 पैसे की गिरावट के साथ 96.26 रुपए लीटर हुआ है और डीजल 30 पैसे चढ़कर 89.45 रुपए लीटर पहुंच गया है।

शहर      पेट्रोल के दाम       डीजल के दाम

दिल्ली    96.65 रुपये     89.82 रुपये
मुंबई      106.31 रुपये   94.27 रुपये
चेन्नई    102.63 रुपये    94.24 रुपये
कोलकाता  106.03 रुपये    92.76 रुपये
नोएडा      96.92 रुपये      90.08 रुपये
लखनऊ     96.68 रुपये     89.87 रुपये
गाजियाबाद  96.26 रुपये    89.45 रुपये

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत यूपी-बिहार में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमत

बता दें की नई व्यवस्था के अनुसार पेट्रोल और डीजल के कीमतों में हर रोज बड़ा अपडेट होता है, जो सुबह छह बजते ही लागू हो जाते हैं। इसके साथ ही देश की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह छह बजे तेल के नए भाव की लिस्ट जारी कर देती हैं, जिसके बाद देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भावों में फेरबदल देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें- यूपी सहित कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी, जानें नए दाम