संजय राउत के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

जान से मारने की धमकी
संजय राउत। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। देश के कई राज्‍यों में घोटाले जैसी खबर कई बार सामने आती है, इसी तरह पात्रा चाल भूमि घोटाला मामला सामने आया था और आज मंगलवार को इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति कुर्क किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके कई फ्लैट कुर्क कर लिए है, जिसमें अलीबाग प्लॉट और दादर व मुंबई में एक-एक फ्लैट शामिल है। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जानकारी देते हुए बताया कि, ”उसने 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की संपत्ति कुर्क की है।”

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से लिए गए इस एक्‍शन के बाद शिवसेना नेता संजय राउत का एक ट्वीट भी सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट साझा करते हुए लिखा, ‘असत्यमेव जयते!!’

क्या मैं विजय माल्या, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी या अंबानी-अदानी हूं? चाहे हमारी प्रोपर्टी जब्त हो, गोली मारो या जेल भेजो हम नहीं डरेंगे। दो साल से चुप बैठाने की कोशिश है, चुप बैठा क्या? जिसको फुदकना है, नाचना है नाचने दो। आगे पता चलेगा कि सच क्या है और झूठ क्या है।

यह भी पढ़ें- पूछताछ के लिए नवाब मलिक को ले गयी ED, एनसीपी व शिवसेना ने मोदी सरकार पर बोला हमला, संजय राउत ने दी चेतावनी

बता दें कि, इससे पहले 1,034 करोड़ के पत्रा चाल लैंड स्कैम मामले में संजय राउत के करीबी प्रवीन राउत का नाम सामने आया था, जिन्हें E गिरफ्तार कर चुकी है। इतना ही नहीं इस मामले कुछ समय पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखा था, जिसमें दावा किया गया था कि, ”1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके और उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों के खिलाफ अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें- संजय राउत ने साधा BJP नेता किरीट सोमैया पर निशाना, कहा पिता-पुत्र की ये जोड़ी जल्द होगी सलाखों के पीछे