#PetrolDiesel: संजय राउत का हमला, ‘केंद्र सरकार पहले 15 रुपए बढ़ाती फिर नौ रुपए करती है कम

जान से मारने की धमकी
संजय राउत। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है। इसके बाद राजस्थान और केरल राज्य ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया है। वहीं, महाराष्ट्र में तेल की कीमतों में वैट घटाने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अभी तक महाराष्ट्र की जीएसटी की रकम लौटाई नहीं है, अगर वह रकम लौटा दे तो हम भी इस संबंध में कुछ करेंगे।

संजय राउत ने कहा कि हमारे हजारों करोड़ रुपये केंद्र सरकार के ऊपर बकाया हैं। वहीं, उन्होंने यह भी कहा, “पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने का फैसला मुख्यमंत्री लेंगे, लेकिन केंद्र सरकार पहले 15 रुपये बढ़ाती है और फिर बाद में नौ रुपये कम करती है। तेल की कीमतों को कम करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की ही है।”

वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने माफिया डाउन दाउद इब्राहिम को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “40 साल से कितनी सरकार केंद्र में आई और चली गई, सबके मुंह में एक ही नाम है दाऊद। केंद्र सरकार को मालूम है कि दाऊद कहां, किस स्थिति में है, तो पाकिस्तान जाइए और उसे पकड़ कर मुंबई लाइए। वो मुंबई बॉम्ब ब्लास्ट का सबसे बड़ा गुनहगार है।”

यह भी पढ़ें- पेट्रोल 9.5 व डीजल सात रुपए हुआ सस्ता, सरकार ने लिया एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला

उन्होंने कहा, “जिस तरह से अमेरिका ने लादेन को मारा था। उसी तरह से मोदी सरकार को भी दाऊद को पकड़ कर लाना चाहिए। सिर्फ दाऊद- दाऊद करते रहने से कुछ नहीं होगा। संजय राउत ने केंद्र पर यह हमला पत्रकारों के नवाब मलिक और दाऊद इब्राहिम के संबंध में सवाल पर किया।

यह भी पढ्रें- शिवसेना ने कहा, पेट्रोल-डीजल के नाम पर गैर भाजपा शासित राज्यों के CM को प्रधानमंत्री मोदी ने बनाया निशाना, यह सही नहीं