#BadNews: विपक्ष का विरोध बेअसर, आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, महंगाई के बोझ से जनता परेशान

पेट्रोल-डीजल

आरयू वेब टीम। लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर विपक्ष दलों का विरोध पूरी तरह से बेअसर होता दिखाई दे रहा है। एक तरफ कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर मोदी सरकार से विरोध दर्ज करा रहें हैं, तो दूसरी ओर तेल के दामों में कमी की जगह और बढ़ते जा रहें हैं।

वहीं अब पेट्रोल-डीजल के दामों की लगातार पड़ती मार से जनता कराह रही है। बाइक व कार में तेल भराना तो लोगों को भारी पड़ ही रहा था और अब भाड़े में बढ़ोतरी की वजह से सब्‍जी व अन्‍य सामानों के बढ़े दाम आम जनता का बजट बिगाड़ रहें हैं।

यह भी पढ़ें- उपेंद्र तिवारी के बयान पर अखिलेश ने कहा, 95 प्रतिशत जनता को भाजपा की जरूरत नहीं, अब मंत्री जी हो जाएंगे पैदल तो नहीं पड़ेगी पेट्रोल की जरूरत

इन सबके बीच शनिवार को देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। आज पेट्रोल और डीजल में फिर से 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 107.24 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमतें भी उसी अंतर से बढ़कर 95.97 रुपये प्रति लीटर हो गईं हैं।

यह भी पढ़ें- नौ दिन में आठवीं बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें दिल्‍ली, लखनऊ समेत प्रमुख शहरों में क्या है कीमत

बात करें आर्थिक राजधानी मुंबई की तो यहां पेट्रोल की कीमत अब 113.14 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 104 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जो सभी महानगरों में सबसे ज्यादा है। चेन्नै में पेट्रोल की कीमत 104.22 रूपए तो डीजल 100.25 पर पहुंच गया है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 107.78 व 99.08 रूपए पर पहुंच गया है।

आज कुछ मुख्‍य शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर          पेट्रोल          डीजल

लखनऊ   104.20         96.42

भोपाल      115.90      105.27

रांची        101.56       101.27

बेंगलुरू     110.98       101.86

पटना        110.84       102.57

चंडीगढ़     103.21        95.68

नोएडा     104.43         96.61

यह भी पढ़ें- नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें, आज फिर हुई 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि, जानें दिल्‍ली-लखनऊ समेत अन्‍य शहरों में कहां तक पहुंचे दाम

गौरतलब है कि पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है।