नहीं थम रही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें, आज फिर हुई 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि, जानें दिल्‍ली-लखनऊ समेत अन्‍य शहरों में कहां तक पहुंचे दाम

पेट्रोल-डीजल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। राजधानी दिल्ली समेत लभगग देशभर में शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली में पेट्रोल की पंप कीमत 35 पैसे बढ़कर 106.89 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की कीमतें इस साल अब तक के उच्चतम अंतर 35 पैसे बढ़कर 95.62 रुपये प्रति लीटर हो गई।

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब 112.78  रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 103.63 रुपये प्रति लीटर है, जो सभी महानगरों में सबसे अधिक है। इसके अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ में आज की बढ़ोतरी के बाद डीजल के दाम जहां 96 रुपये का आंकड़ा पार करते हुए 96 रुपये सात पैसे तक पहुंच गए हैं, वहीं पेट्रोल और महंगा होकर 103.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 107.45 प्रति लीटर और 103.92 प्रति लीटर आज हो गयी है। डीजल की कीमत 98.73 प्रति लीटर और 99.92 प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें- जनता की परेशानी, विपक्ष का विरोध बेअसर, बढ़ते ही जा रहें, पेट्रोल-डीजल के दाम

कीमतों में उतार-चढ़ाव के मामले में, पिछले 28 दिनों में से 22 दिन डीजल की कीमतें बढ़ी है, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमतों में करीब सात रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। तेल अब देश के कई हिस्सों में 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है। पेट्रोल की कीमतें गत 24 दिनों में से 19 दिन बढ़ाई गई है, जिससे इसकी पंप कीमतों में 5.70 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

मध्य प्रदेश देशभर में पेट्रोल डीजल की उच्चतम दरों के लिए जाना जाता है। सबसे ज्यादा रेट मध्य प्रदेश के बालाघाट शहर में है, जहां पेट्रोल 117.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 107.08 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। रसोई गैस के दाम भी यहां चरम पर हैं। ऐसे में निम्न मध्यम वर्ग की आबादी में पेट्रोल डीजल के दाम की नई उछाल मुसीबत बनकर सामने आई है।

नीचें देखें प्रमुख शहरों में क्‍या हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम-

शहर      पेट्रोल    डीजल

लखनऊ-  103.86     96.07

पटना-     110.44    102.21

बेंगलुरु-   110.61   101.49

हैदराबाद-  111.18  104.32

चंडीगढ़-  102.88    95.33

जयपुर-   114.11    105.34

गुरुग्राम-  104.49     96.37

नोएडा-   104.08     96.26

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें लगातार तोड़ रहीं रिकॉर्ड, जानें शहरों में कहां तक पहुंच गए तेल के दाम