तेल के बढ़ते दाम पर योगी के मंत्री का अजीब बयान, 95 प्रतिशत जनता को पेट्रोल की जरूरत ही नहीं, अभी पेट्रोल-डीजल के दाम हैं बहुत कम

मंत्री का अजीब बयान
मीडिया से बात करते मंत्री उपेंद्र तिवारी।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। जहां एक ओर देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। वहीं दूसरी तरफ योगी के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। मंत्री का कहना है कि कीमतें ज्यादा बढ़ी ही कहां हैं। लोगों की इनकम तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि 95 प्रतिशत लोगों को पेट्रोल की जरूरत ही नहीं होती है, अभी पेट्रोल-डीजल के दाम बहुत कम हैं।

योगी सरकार में मंत्री उपेंद्र तिवारी का कहना है कि मुट्ठीभर लोग ही चार पहिया वाहनों का उपयोग करते हैं। 95 प्रतिशत जनता को तो पेट्रोल की आवश्यकता ही नहीं है। मंत्री जी यहीं नहीं रूके उन्‍होंने आगे कहा कि यदि आप प्रति व्यक्ति आय से पेट्रोल के दाम की तुलना करेंगे तो यह बहुत कम लगेगा। मोदी व योगी की सरकार में कोरोनाकाल में मुफ्त में दवाई, मुफ्त में शिक्षा, चिकित्सा और सिंचाई करवा रही है। यह सारी सुविधाएं मुफ्त हैं। अन्य राज्यों से तुलना करेंगे तो पाएंगे कि आज भी उत्तर प्रदेश में महंगाई की दर कम है।

साथ ही पेट्रोल की कीमतों की तुलना मंत्री उपेंद्र तिवारी ने फ्री कोरोना वैक्सीनेशन से कर दी। उन्होंने कहा कि अब तक 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक मुफ्त में दी गई है। अगल ईधन की कीमत की तुलना लोगों की इनकम से की जाए तो अभी कीमतें बहुत कम हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि बीते सात सालों में देश की जनता की कमाई दोगुनी बढ़ गई है। 2014 के पहले से जब इसकी तुलना की जाएगी तो आप स्वयं समझ जाएंगे कि लोगों की आय दोगुनी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसीलिए वह महंगाई का मुद्दा उठाकर देश को बहकाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- जनता की परेशानी, विपक्ष का विरोध बेअसर, बढ़ते ही जा रहें, पेट्रोल-डीजल के दाम

गौरतलब है कि लखनऊ में आज पेट्रोल का दाम 103.52 रुपये पहुंच गया है। वहीं अगर नोएडा की बात की जाए को पेट्रोल 103.74 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। देश के दूसरे राज्यों की तरह ही यूपी में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। आज पेट्रोल की कीमत में 30 से 35 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। इससे आम आदमी की पॉकेट पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें लगातार तोड़ रहीं रिकॉर्ड, जानें शहरों में कहां तक पहुंच गए तेल के दाम