स्‍वतंत्र देव का अखिलेश को जवाब, ओम प्रकाश के सपा में शामिल होने पर नहीं मिलेगा राजभर का वोट

भाजपा उम्मीदवारों का ऐलान

आरयू ब्‍यूरो,लखनऊ। अखिलेश यादव के मऊ में सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जवाब दिया है। स्‍वतंत्र देव ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर के सपा में जाने पर भी सपा को राजभर समाज का वोट नहीं मिलेगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा कार्यालय में बुधवार मीडिया से बात करते हुए कहा कि सपा ने कभी राजभर समाज का हित नहीं किया। सपा ने एक भी टिकट राजभर समाज के व्यक्ति को नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर के सपा में जाने पर भी सपा को राजभर समाज का वोट नहीं मिलेगा। वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा को समर्थन करने वाले दलों को सीट बंटवारे का निर्णय संसदीय बोर्ड करेगा।

यूपी चुनाव को लेकर छोटे दलों का बड़ी पार्टियों के पक्ष में आना जारी है। इसी कड़ी में हिस्सेदारी मोर्चा, मानव समाज पार्टी, पृथ्वीराज जनशक्ति पार्टी, भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी, मुसहर आंदोलन मंच, भारतीय समता समाज पार्टी, प्रगतिशील समाज पार्टी व शोषित समाज पार्टी ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है। हालांकि, इन दलों ने हमसे अभी सीट नहीं मांगी है।

यह भी पढ़ें- गठबंधन की घोषणा कर अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज, यूपी में भी बंगाल की तरह होगा खदेड़ा

दरअसल, सुभासपा के 19वें स्थापना दिवस पर मऊ की धरती से ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के साथ मंच साझा किया। अखिलेश यादव ने मंच से जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2017 में जिस रास्ते से बीजेपी सत्ता में आई अब ओमप्रकाश राजभर ने उस रास्ते को बंद कर दिया है। अब झूठ बोलने वाली बीजेपी के लिए सभी रास्ते बंद हो गए हैं। यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2022 में जनता के लिए भविष्य का चुनाव है। कोरोना काल में बीजेपी ने गरीबों को मरने के लिए छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- स्वतंत्र देव कि भाजपा कार्यकर्ताओं को नसीहत, नेतागिरी का मतलब किसी को लूटना या फॉर्च्यूनर से कुचलना नहीं