स्वतंत्र देव कि भाजपा कार्यकर्ताओं को नसीहत, नेतागिरी का मतलब किसी को लूटना या फॉर्च्यूनर से कुचलना नहीं

कार्यकर्ताओं को नसीहत
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते स्वतंत्र देव सिंह।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने कहा, ”नेतागीरी का मतलब जान लें कि आप किसी को लूटने नहीं आए हैं, फॉर्च्यूनर से किसी को कुचलने नहीं आए हैं।” स्वतंत्र देव सिंह के इस बयान को लखीमपुर खीरी में हुई घटना को जोड़कर देखा जा रहा है।

लखीमपुर खीरी कांड के बाद स्वतंत्र देव सिंह लगातार अपने नेताओं को आचरण का पाठ पढ़ा रहें है। कभी भाषा पर संयम की सलाह देते है, तो कभी परिवार को नेतागिरी से दूर रखने का सुझाव। इसी क्रम में रविवार को अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी स्वतंत्र देव सिंह ने नेताओं को नेतागिरी के पाठ पढ़ा दिया। स्वतंत्र देव सिंह ने आज लखनऊ में अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा कि ‘नेतागिरी मतलब लूटने नहीं आए हैं, फार्चुनर से किसी को कुचलने नहीं आए हैं। वोट आपके व्यवहार से मिलेगा। जिस गली में आप रहते हैं वहां कोई आपसे डरे नहीं।’

यह भी पढ़ें- मोदी व योगी सरकार ने की बुंदेलखंड के विकास की चिंता, सपा-बसपा सरकार में होती थी खुली लूट: स्वतंत्र देव

गौरतलब है कि लखीमपुर कांड के बाद भाजपा की जमकर फजीहत हुई है। लखीमुपर से भाजपा सांसद और केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहें है। कहा जा रहा कै कि लखमीपुर कांड के पीछे उनका वो बयान है, जिसमें उन्होंने किसानों को धमकी देते हुए देख लेने की बात कही थी। इसके बाद किसानों को कुचलने में उनकी थार जीप आर फार्चुनर की तस्वीरें भी सामने आई हैं। संभव है कि इसी के बाद संगठन के सबसे बड़े पदाधिकारी की तरफ से नेताओं की इस तरह की नसीहतें दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- UP पंचायत उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी कर स्वतंत्र देव ने कहा, प्रत्येक कार्यकर्ता खुद के प्रत्याशी मानकर लडे़ चुनाव