टमाटर ने बिगाड़ा किचन का बजट, 155 रुपये किलो तक पहुंची कीमत

टमाटर ने बिगाड़ा बजट
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में आसमान छू रहे टमाटर के दाम ने किचन का बजट बिगाड़ रखा है। प्रमुख शहरों में टमाटर की खुदरा कीमत बढ़कर 155 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता में टमाटर की कीमत सबसे अधिक दर्ज की गई। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया इलाके में सब्जी 155 रुपये प्रति किलो बिकी।  टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कालाबाजारी, अत्यधिक गर्मी और मानसून के देरी को कारण बताया जा रहा है। कांग्रेस समेत अन्‍य विपक्षी दल टमाटर व अन्‍य सब्‍जियों के दामों के आसमान छूने के लिए मोदी सरकार की नीतियों व नीयत को जिम्‍मेदार ठहरा रहा है। यह भी कहा जा रहा है अडानी व अन्‍य उद्योगपतियों ने सब्जियों की कालाबाजारी करने के लिए मंडियों से प्रमुख सब्जियां ही खरीद ली है।

देश के मेट्रो शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 58-148 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच है। कोलकाता में सबसे अधिक 155 रुपये प्रति किलोग्राम और मुंबई में सबसे कम 58 रुपये प्रति किलोग्राम है। दिल्ली और चेन्नई में टमाटर की कीमत क्रमशः 110 रुपये प्रति किलोग्राम और 117 रुपये प्रति किलोग्राम है, वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में भी टमाटर की कीमत सौ रुपये प्रति किलो के पार है।

देशभर के जिलों के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी सब्जियों की कीमत बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही। एक दुकानदार की मानें तो, “इस समय में टमाटर महंगा हो जाता है, माल सिर्फ दो जगह से आता है- शिमला और बेंगलुरु। यहां पर महंगाई की वजह बारिश है। टमाटर 100-150 रुपए किलो बिक रही है जिससे लोगों को खरीदने में दिक्कत हो रही है।”

सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी

वहीं राजधानी, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों से आपूर्ति कम होने के बाद कीमत बढ़ गई। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। एक ग्राहक ने बताया, “सब्जियों की कीमत बहुत बढ़ गई है। यहां पर टमाटर 150 रुपए किलो चल रहा है, लेकिन मजबूरी है तो सब सब्जी थोड़ी ही ले रहे हैं।” जबकि प्रयागराज में सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। यहां टमाटर 120-140 रुपए किलो चल रहा है इसलिए लोग कम खरीद रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का दावा, महंगाई की मार झेल रहा यूपी, जनता का ध्‍यान भटकाने में लगें सीएम योगी
टमाटर पेट्रोल से भी महंगा

झारखंड: रांची में टमाटर और सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। एक ग्राहक ने कहा कि, “टमाटर इतना महंगा हो गया है कि खरीदना मुश्किल हो गया है। पेट्रोल से ज्यादा महंगा टमाटर हो गया है, लेकिन खाना है तो खरीदना पड़ रहा है।” इसके अलावा पटना में टमाटर और सब्जियों की कीमत में वृद्धि हुई। यहां “‘टमाटर की कीमत 120-140 रुपए किलो हो गई है। इसी तरह अदरक का दाम 120 रुपए हो गया है।

…एक मौसमी घटना

सरकार ने कहा है कि टमाटर की कीमतों में मौजूदा बढ़ोतरी एक मौसमी घटना है और यह अगले 15 दिनों में कम हो जाएगी और एक महीने में सामान्य हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- आम जनता महंगाई से त्रस्त, भाजपा सरकार ने बिगाड़ा घरेलू बजट: अखिलेश यादव