थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, मौत के आंकड़ों ने इस साल का तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 312 संक्रमितों की भी गई जान

बेकाबू हुए कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। लगातार दूसरे दिन 62 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं मौत के आंकड़ों में भी लगातार ऐजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 62,714 नये मामले दर्ज किये गये जो इस वर्ष का सर्वाधिक आंकड़ा है। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 312 तक पहुंच गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 62,714 नये मामले सामने आये हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 19 लाख 78 हजार 624 हो गयी है। इसी अवधि में 312 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,61,552 हो गयी है।

इस दौरान 28,739 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक 1,13,23,762 मरीज कोरोना मुक्‍त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,52,647 हो गये हैं। बात की जाए रिकवरी के आकंड़ो कि तो देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.59 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.06 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.35 फीसदी है।

गौरतलब है कि तेजी से बढ़ रही कोरोना के खतरे से निपटने के लिए शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 12 राज्यों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। जिसमें बताया गया कि उक्त राज्यों के 46 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। कोरोना से सामना के लिए पाँच सूत्रीय योजना पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें- लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना, अब 24 घंटे में मिले 62,258 नए संक्रमित, 291 मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, बंगाल, कर्नाटक, बिहार, पंजाब और दिल्ली सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए तेजी से प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा है। दिल्ली में सबसे ज्यादा दक्षिणी जिला, हरियाणा में कुरुक्षेत्र, करनाल और गुरुग्राम तो बिहार में दरभंगा जिला है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 46 जिलों में इस महीने में 71 फीसदी नए केस और 69 फीसदी मौत के मामले सामने आए हैं। भूषण ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के 36 जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं। महाराष्ट्र के 25 जिलों में 59.8 प्रतिशत केस पिछले एक सप्ताह में दर्ज हुए हैं। वायरस को रोकने के लिए नए सिरे से किए गए प्रयासों के तहत, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टेस्टिंग बढ़ानी होगी।

यह भी पढ़ें- नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में सामने आए 47,262 नए मरीज, 275 संक्रमितों की गई जान