केजरीवाल की दिल्‍लीवासियों से अपील, कोरोना काल में घर पर रहकर ही परिवार के साथ मनाए होली व शब-ए-बारात

होली व शब-ए-बारात  

आरयू वेब टीम। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपने घर पर ही रहकर त्योहार मनाने की अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि होली और शब-ए-बारात अपने घर पर ही परिवार के साथ मनाएं और कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करें।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि, ‘पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, इसी के मद्देनजर इस बार सार्वजनिक तौर पर आयोजित हो रहे होली कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहा हूं। आप सभी से अपील है कि केवल अपने परिवार के साथ होली मनाएं और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें, कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें।

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि, ‘आप सभी को इबादत की रात शब-ए-बारात की हार्दिक शुभकामनाएं। कोरोना महामारी के चलते इस पर्व को अपने घर पर परिवार के साथ मनाएं और कोरोना से बचाव के सभी तरीके अपनाएं।’

यह भी पढ़ें- बढ़ते कोरोना पर केजरीवाल ने दिल्‍लीवासियों को दी न घबराने की सलाह, ये बातें भी कही

बता दें, दिल्ली की भी उन पांच राज्यों में शामिल हैं, जहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना की वजह से मौत हुई हैं, जिन 312 लोगों की बीते 24 घंटों में मौत हुई है, उनमें से 166 की महाराष्ट्र, 45 की पंजाब, 14 की केरल, 13 की छत्तीसगढ़ और दस लोगों की मौत दिल्ली में हुई।

देश में अब तक 161552 लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं। इसमें से अभी तक सबसे अधिक 54,073 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 12,659 की तमिलनाडु, 12,492 की कर्नाटक, 10,997 की दिल्ली, 10,322 की पश्चिम बंगाल, 8,783 की उत्तर प्रदेश और 7,203 की आंध्र प्रदेश और 6,621 लोगों की मौत पंजाब में हुई।

यह भी पढ़ें- लोकसभा में नया विधेयक लाकर चुनी सरकार की शक्तियों को कम करना चाहती है भाजपा: केजरीवाल