जापान में महसूस किए गए भूंकप के तेज झटके, तीव्रता रही 5.8

जापान में भूंकप
फाइल फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। काफी समय से अलग-अलग जगाहों पर आ रहे भूकंप ने सबकों चिंता में डाल रखा है। वहीं जापान में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 रही। जिसका केंद्र चिबा प्रांत रहा।

जापान न्‍यूज एजेंसी के अनुसार आज करीब 9:27 बजे (स्थानीय समय) पर ये झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 33.7 डिग्री उत्तर में और 140.5 डिग्री पूर्वी देशांतर पर और 50 किमी की गहराई रहा। फिलहाल अभी तक इन झटकों से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है और ना ही सुनामी की कोई चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- जापान: भूकंप के तेज झटकों से दहला टोक्यो, सुनामी की चेतावनी जारी

बता दें कि ये पहली बार नहीं कि जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे सात दिन पहले यहां पर तेज भूकंप के झटके लगे थे। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7. 2 मापी गई थी। जापान के उत्तरपूर्वी तटीय इलाके में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी।

वहीं पिछले माह जापान के पूर्वी समुद्री तट पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था। ईस्ट जापान रेलवे कंपनी का कहना है कि तोहोकु शिंकानसेन बुलेट ट्रेन लाइन पर सेवाएं, जो शनिवार के भूकंप के बाद आंशिक रूप से निलंबित थीं, रात दस बजे फिर से शुरू होने की उम्मीद जताई गई थी। जापानी मीडिया ने कहा था कि जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की एडवाइजरी को हटा लिया है, जो शनिवार शाम को पूर्वोत्तर जापान में भूकंप आने के बाद जारी की गई थी।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप के झटकों से हिली धरती