देश में मिलें कोरोना के रिकॉर्ड 75 हजार से ज्‍यादा नए संक्रमित, 10,23 की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 33 लाख के पार

यूपी में बेकाबू कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस (कोविड-19) ने गुरुवार को देश में बेहद डराने वाला रिकॉर्ड बनाया है। आज भारत के विभिन्‍न राज्‍यों में कोरोना के 75 हजार से ज्‍यादा नए संक्रमितों कि पुष्टि की गयी है। वहीं बीते 24 घंटों में एक हजार से अधिक लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल मरीजों की संख्‍या 33 लाख के पार जा पहुंची है।

यहां बताते चलें कि कोरोना के 67,151 नए मरीज सामनें आने के बाद कल ही देश में इनकी संख्‍या 32 लाख के पार पहुंची थी और आज 75 हजार से अधिक नए मामले मिलने के बाद यह संख्‍या 33 लाख के पार पहुंच गयी।

आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 75 हजार सात सौ 60 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक हजार 23 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना मरीजों की संख्‍या 32 लाख के पार, मिलें 67 हजार नए संक्रमित, एक हजार से ज्‍यादा ने गंवाई जान

इस आंकड़े के साथ ही अब देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33,10,235 हो गई है, हालांकि इनमें 25,23,772 मरीज ठीक व माइग्रेट हो चुकें हैं, जबकि 60,472 लोगों की जान गयी है। वर्तमान में देश में कोरोना के 7,25,991 मामले सक्रिय हैं, जिनका संभावित उपचार व देख-रेख की जा रही है।

एक दिन में हुईं नौ लाख से अधिक जांचें

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) की ओर से गुरुवार सुबह बताया गया कि अब तक देश में 3,85,76,510 सैंपल की जांचें हो चुकी हैं। इनमें से बुधवार को 9,24,998 सैंपल का टेस्ट किया गया।

यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर हाई कोर्ट की बड़ी टिप्‍पणी, लॉकडाउन से कम कोई उपाय कारगर नहीं, सवाल भी पूछे