लंबें समय बाद एक मंच पर आया मुलायम का कुनबा, अखिलेश ने पैर छूकर लिया चाचा शिवपाल से आर्शीवाद

मुलायम सिंह यादव का परिवार
मंच पर कुछ ऐसा दिखा आज नजारा।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/सैफई। लंबें समय बाद मंगलवार को सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव का परिवार एक मंच पर आया। मौका था होली पर सैफई में आयोजित रंगोंत्सव का। यहां मंच पर जहां चाचा से सामने होने पर अखिलेश यादव ने उनके पैर छूकर आर्शीवाद लिए। वहीं काफी समय से बेहद नाराज चल रहे शिवपाल यादव ने भी मुलायम सिंह यादव के अलावा राम गोपाल यादव का पैर छूकर आर्शीवाद लिया।

इससे पहले सोमवार को होलिकोत्सव के मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह ने एक मंच से कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी थीं। इस दौरान प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह की गैरमौजूदगी तल्खी का संकेत दे रही थी, लेकिन मंगलवार सुबह चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश के साथ मंच साझा कर सियासी खेमे में हलचल मचा दी।

मंच पर कुछ ऐसा दिखा आज नजारा।

इस दौरान अखिलेश ने मंच पर पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के पैर छुए। दोनों ने अखिलेश को गले लगाकर होली की बधाई और आर्शिवाद दिया। वहीं शिवपाल ने मुलायम के साथ रामगोपाल यादव के पैर छूकर आर्शीवाद लिया। यह देख कार्यकर्ता उत्‍साहित हो गए।

नारेबाजी पर अखिलेश को आया गुस्सा, कहा…

सपा नेता व कार्यकर्ता लंबें समय बाद अखिलेश व शिवपाल को साथ देख इतना खुश हो गए कि चाचा-भतीजा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे, लेकिन इस पर अखिलेश नाराज हो गए। उन्होंने दो टूक कहा, यह नारेबाजी ठीक नहीं है यदि अैसे नारे लगाएंगे तो मैं अगली बार से होली खेलने नहीं आऊंगा।

खेली फूलों की होली

मुलायम के पैतृक आवास पर मंगलवार सुबह सजे होली मंच पर मुलायम, अखिलेश के अलावा शिवपाल और उनका बेटा पीसीएफ सभापति आदित्य, भाई राजपाल और उनका बेटा जिपं अध्यक्ष इटावा अभिषेक यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र, पूर्व सांसद तेज प्रताप भी पहुंचे।

मुलायम सिंह के पूरे कुनबे ने फूलों की होली खेली और फाग का आनंद लिया। मंच पर दिखी एकता से कार्यकर्ताओं में होलिकोत्सव का उत्साह चरम पर पहुंच गया था। हालांकि बाद में अखिलेश की नाराजगी के बाद माहौल कुछ बदला सा दिखा।

यह भी पढ़ें- सपा-प्रसपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया मुलायम सिंह का जन्‍मदिन, CM ने भी दी बधाई