सपा से गठबंधन को मायावती ने बताया बड़ी गलती, कहा हराने के लिए भाजपा को भी करेंगे वोट

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी राज्यसभा चुनाव से पहले ही बसपा में बगावत सामने आने के बाद से सियासत गरमा गई है। वहीं बसपा सुप्रीमो ने राज्यसभा चुनाव में बगावत करने वाले सात विधायकों को बीएसपी से आज निलंबित कर दिया है। साथ ही पूर्व मुख्‍यमंत्री ने ऐलान किया कि भविष्य में होने वाले किसी भी एमएलसी चुनाव में बसपा सपा प्रत्याशी के खिलाफ ही वोट करेगी, चाहे उसे बीजेपी या अन्य किसी पार्टी का ही समर्थन क्यों न करना पड़े।

गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए मायावती ने लोकसभा चुनाव के दौरान हुए सपा बसपा गठबंधन के कदम को भी बड़ी गलती बताया है। मायावती ने कहा कि हमने फैसला किया है कि यूपी में भविष्य में होने वाले विधानपरिषद चुनावों में सपा प्रत्याशी को हराने के लिए हम पूरी ताकत झोकेंगे, चाहे हमें भाजपा प्रत्याशी या किसी अन्य पार्टी के प्रत्याशी को ही वोट क्यों न देना पड़े, हम देंगे।

यह भी पढ़ें- बसपा के निलंबित विधायकों ने खोला मायावती के खिलाफ मोर्चा, भाजपा से जा मिलीं हैं पार्टी अध्‍यक्ष

मायावती ने कहा है कि हमारी पार्टी ने कम्युनल फोर्सेज से लड़ने के लिए लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के साथ हाथ मिलाया था, लेकिन उनकी पारिवारिक कलह के चलते वो बसपा के साथ गठबंधन से ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर सके। चुनाव के बाद उन्होंने हमें रिस्पांस करना बंद कर दिया और हमने उनसे अलग होने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का मायावती को झटका, “पूर्व सांसद व मंत्री समेत बसपा के दिग्‍गज नेताओं को किया सपा में शामिल”

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि मैं ये बताना चाहती हूं कि जब हमने सपा के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया। हमने इस पर काफी मेहनत की, लेकिन पहले दिन से ही हमारे गठबंधन के सपा चीफ एससी मिश्रा से कहते रहे कि जब बसपा और सपा ने हाथ मिला ही लिया है, उन्हें जून 1995 का केस वापस ले लेना चाहिए।

जब हमने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सपा का बर्ताव हमारी तरफ देखा तो हमें महसूस हुआ कि उनके खिलाफ दो जून 1995 का केस वापस लेने में हमने बड़ी गलती कर दी है। हमें उनके साथ हाथ नहीं मिलाना चाहिए था। इस पर हमें और गहनता से सोचना चाहिए था।

यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव से पहले मायावती को झटका, BSP के पांच विधायकों ने वापस लिया प्रस्ताव, अखिलेश से भी की मुलाकात