मायावती का यूपी सरकार पर निशाना, महिलाओं के साथ जघन्‍य अपराध थमने का नहीं ले रहें नाम

दलितों के आवास पर अतिक्रमण

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के मामलों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा व सीएम योगी का नाम लिए बिना प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

गुरुवार को मायावती ने कुछ जिलों की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्‍हें शर्मनाक व निंदनीय बताया है। साथ ही मायावती ने इशारों में योगी सरकार को सलाह भी दी है कि माहिलाओं के साथ हो रही अपराधिक घटनाओं पर ध्‍यान दें।

यह भी पढ़ें- आगरा में भाईयों का विवाद सुलझाने गए दारोगा की खेत में गोली मारकर हत्‍या, आरोपित फरार

सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय मायावती ने आज इस संबंध में एक ट्विट किया है। यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपने ट्विट में पीलीभीत, गोंडा व झांसी में महिलाओं का उल्‍लेख किया है।

मायावती ने ट्विट कर कहा कि, ‘यूपी में खासकर महिलाओं की असुरक्षा से संबंधित जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जो अति दुखद व चिंता की बात।

यह भी पढ़ें- पत्‍नी के साथ LDA पहुंचे BSP सांसद अफजाल अंसारी, “कहा वैध तरीके से खरीदी जमीन, एलडीए से मकान का नक्‍शा भी कराया था पास

साथ ही बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा कि पीलीभीत व गोंडा में महिला असुरक्षा, एटा में पुलिस बर्बरता व झांसी में केरल की ननों को ट्रेन से उतार देने आदि की घटनाएं शर्मनाक व अति निंदनीय है। सरकार इन पर ध्यान दें।

यह भी पढ़ें- समीक्षा बैठक में बोलीं मायावती, केंद्र व राज्‍य में भाजपा को सत्ता तक पहुंचाने में कांग्रेस की नीतियां हैं जिम्मेदार