मायावती की योगी सरकार को सलाह, जहरीली शराब कांड के दोषी अफसरों पर भी सख्‍त कार्रवाई बहुत जरूरी

मायावती का पलटवार

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ व प्रयागराज समेत अन्‍य जिलों में जहरीली शराब के चलते हो रही मौतों को लेकर मंगलवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार को सलाह दी है। मायावती ने प्रयागराज में जहरीली शराब पीने से हुई सात लोगों की मौत के बाद आज योगी सरकार से कहा है कि शराब कांड के लिए दोषी अफसरों पर भी सख्‍त कार्रवाई होना बहुत जरूरी है।

सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहने वाली यूपी की पूर्व सीएम ने आज जहरीली शराब कांड को लेकर ट्विट करते हुए कहा कि यूपी में जहरीली शराब पीने से गरीबों की मौत व परिवारों के उजड़ने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो अति दुखद।

यह भी पढ़ें- मायावती का खुला ऐलान, इस मुद्दे पर BSP है भाजपा के साथ, खुद को BJP का प्रवक्‍ता बताने पर भी कांग्रेस को दिया जवाब

बसपा सुप्रीमो ने हाल ही में हुई घटना को लेकर योगी सरकार की कार्रवाई को ठीक बताते हुए आगे कहा कि प्रयागराज की ताजा घटना में भी अनेक लोगों की मौत के बाद सरकारी कार्रवाई उचित, लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए दोषी अफसरों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी बहुत जरूरी।

यह भी पढ़ें- सुजीत पांडेय पर गिरी जहरीली शराब कांड की गाज, डीके ठाकुर ने संभाला पुलिस कमिश्‍नर लखनऊ का पदभार

बताते चलें कि हाल ही में प्रयागराज की फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमिलिया गांव स्थित शराब के ठेके से जहरीली शराब का सेवन करने से अमिलिया गांव के अलावा अगरापट्टी, अरवासी, खंसार, अगहुआ, कोनार गांव के सात लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि लगभग डेढ़ दर्जन लोगों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, एक की हालत गंभीर, मातम में बदली दिवाली की खुशियां

इनमें से पांच लोगों की शिकायत है कि शराब पीने के बाद अब उन्‍हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं कुछ दिन पहले ही राजधानी लखनऊ में जहरीली शराब पीने से हुई छह लोगों की मौत के बाद प्रयागराज में हुए जहरीली शराब कांड ने हड़कंप मचा दिया है।