सीएम बनाने के ऑफर व CBI-ED से डरने वाले बयान पर मायावती का दावा, राहुल गांधी की बात में रत्‍ती भर सच्‍चाई नहीं

पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार किया है। राहुल के यूपी विधानसभा चुनाव में मायावती से गठबंधन कर सीएम बनवाने वाले ऑफर व सीबीआई व ईडी से डरने वाले बयान को लेकर मायावती ने दावा किया है कि राहुल गांधी की बात में रत्‍ती भर भी सच्‍चाई नहीं है।

मायावती ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने बसपा व खासकर पार्टी की मुखिया (मायावती) को लेकर कल जो कुछ टीका-टिप्पणी की है तो उससे इस पार्टी (कांग्रेस) की विशेषकर दलितों व अन्य उपेक्षित वर्गों के साथ-साथ बीएसपी के प्रति भी हीन व जातिवादी मानसिकता व द्वेष की भावना साफ झलकती है।

बसपा सुप्रीमो ने आज साफ तौर पर कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी के साथ गठबंधन करने व मुझे सीएम बनाने के ऑफर पर मैंने राहुल गांधी को न कोई जवाब दिया और न ही इस बारे में उनसे कोई बात की, यह बात पूरी तरह तथ्य हीन हैं, इसमें रत्ती भर भी कोई सच्चाई नहीं है, बल्कि उनके बयान में बी.एस.पी के प्रति जबरदस्त बौखलाहट व नफरत नजर आती है।

मायावती ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि बसपा व मायावती के मामले कांग्रेस ने हमेशा ही कदम-कदम पर राजनीतिक षडयंत्र व विश्‍वासघात किया है। कांग्रेस भरोसे के लायक नहीं।

यह भी पढ़ें- मीडिया से कम नहीं हो रही मायावती की नाराजगी, अब पांचों प्रवक्‍ताओं पर लगाई TV डिबेट में जाने से रोक

मायावती ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की सीबीआइ, ईडी व इनकम टैक्स विभाग से डरकर बीजेपी के खिलाफ काफी नरम रहने के राहुल गांधी के आरोप में भी रत्ती भर सच्चाई नही है, क्योंकि इन सब से जुड़े मामले हमने केंद्र में रही किसी भी पार्टी की सरकार की मदद से नहीं बल्कि सभी सरकारों के खिलाफ जाकर सुप्रीम कोर्ट में जीते हैं।

तब कांग्रेस बीजेपी को सत्ता में आने से नहीं रोक पाई

कांग्रेस से गंठबंधन पर सवाल उठाते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने पिछला यूपी विधान सभा चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ा था तब कांग्रेस यहां बीजेपी को सत्ता में आने से नहीं रोक पाई थी, ऐसा क्यों हुआ था? इसका जवाब जनता को कांग्रेस को जरूर देना चाहिये।

यह भी पढ़ें- यूपी में भाजपा की बहुमत पर बोले संजय राउत, मायावती-औवेसी को देना पड़ेगा भारत रत्‍न व पद्मविभूषण

साथ ही यूपी की पूर्व सीएम ने आज कांग्रेस के साथ ही अन्‍य राजनीतिक दलों को नसीहत भी देते हुए कहा है कि कांग्रेस हो या अन्य कोई पार्टी इनको दूसरी पार्टियों पर कुछ भी कहने से पहले खुद अपने गिरेबान में जरूर झांककर देख लेना चाहिये।

राहुल का बयान जानने के लिए यहां क्लिक करें- राहुल गांधी ने कहा, संविधान बचाने के लिए करनी होगी संस्थाओं की रक्षा, मायावती पर भी साधा निशाना