मीडिया से कम नहीं हो रही मायावती की नाराजगी, अब पांचों प्रवक्‍ताओं पर लगाई TV डिबेट में जाने से रोक

गोरखपुर में दलित हत्या
बसपा सुप्रीमो मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बसपा की करारी शिकस्‍त के बाद भी बीएसपी सुप्रीमो मायावती की नाराजगी मीडिया से कम होती नहीं दिखाई दे रही है। मायावती ने मीडिया पर जातिवादी व घृणित रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए बसपा के सभी पांचों प्रवक्‍ताओं पर टीवी डिबेट व मीडिया के अन्‍य कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेने पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बोलीं मायावती, भाजपा को सत्‍ता में आने से रोक सकती है सिर्फ बसपा

साथ ही यूपी की पूर्व सीएम ने इन प्रवक्‍ताओं को नई जिम्‍मेदारी देने भी शुक्रवार को घोषणा की है। मायावती के इस ऐलान के बाद समझा जा रहा है कि मायावती पांचों प्रवक्‍ताओं को उत्‍तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बसपा को नए सिरे से संगठित करने की जिम्‍मेदारी दी सकती हैं।

यह भी पढ़ें- हाल में बसपा ज्वाइन करने वाली सीमा कुशवाहा को मायावती ने बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता

मायावती ने आज इस बारे में ट्विट कर कहा कि यूपी विधानसभा आम चुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आकाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अंबेडकरवादी बीएसपी मूवमेंट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- सवा चार साल बाद मायावती ने एमएच खान व फैजान को फिर बनाया BSP का प्रवक्‍ता, पिछली बार नसीमुद्दीन इस बार आजम तो नहीं वजह

साथ ही मायावती ने अपने अगले ट्विट में प्रवक्‍ताओं का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी के सभी प्रवक्‍ता सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डा. एमएच खान, फैजान खान व सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।

यूपी चुनाव प्रचार से परिणाम तक मीडिया पर हमलावर रहीं मायावती

बताते चलें कि मायावती मीडिया से लंबे समय से नाराज चल रहीं हैं। यूपी चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जहां बसपा सुप्रीमो ने मीडिया द्वारा कवरेज नहीं देने का आरोप लगाया था। वह चुनाव परिणास से पहले आए मीडिया पोल को भी उन्‍होंने फर्जी बताते हुए निशाना साधा था। वहीं यूपी के चुनावी नतीजे आने के बाद कल भी मायावती ने मीडिया पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा की बी टीम बताकर मीडिया जातिवादि मानसिकता का परिचय दिया है। मीडिया के प्रचार के ही वजह से मुसलमानों ने भी अपना वोट सपा को दे दिया।