यूपी में भाजपा की बहुमत पर बोले संजय राउत, मायावती-औवेसी को देना पड़ेगा भारत रत्‍न व पद्मविभूषण

संजय राउत
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर शुक्रवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते तंज कसा है। राउत ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती और एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी को पद्मविभूषण और भारत रत्न देना पड़ेगा। राउत का कहना था कि भाजपा को बड़ी जीत मिली है, यूपी उनका राज्य था फिर भी अखिलेश यादव की सीटें बढ़ गई हैं। भाजपा की जीत में मायावती और औवेसी का योगदान है, इन सबको पद्मविभूषण और भारत रत्न देना चाहिए।

संजय राउत ने कहा कि हम लोग खुश हैं, हार-जीत होती रहती है। आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं। राउत ने पंजाब में भाजपा को जबरदस्त निराशा हाथ लगने पर सवाल कर कहा कि चिंता का विषय ये है कि पंजाब में बीजेपी जो एक राष्ट्रीय पार्टी है उसे पंजाब की जनता ने पूरी तरह से नकारा है। पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने वहां जमकर प्रचार किया फिर भी भाजपा क्यों हार गई?

यह भी पढ़ें- उप राष्ट्रपति को लेटर लिख संजय राउत ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा “ठाकरे सरकार नहीं गिराई तो जांच एजेंसियां कर रही परेशान”

वहीं राउत ने ये भी कहा कि भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है, लेकिन उसे कामयाबी को पचानना सीखना चाहिए। यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तीन गुना सीटें बढ़ी हैं। सपा 42 से 125 पर पहुंची है। मायावती और ओवैसी ने भाजपा की जीत में योगदान दिया है। भाजपा ने चार में जीत हासिल की, इससे हमें दुख हो, ऐसा कोई कारण नहीं है। हम उनकी खुशी में शामिल हैं।

बताते चलें कि संजय का बयान ऐसे समय आया है जब बसपा ने पूरे उत्‍तर प्रदेश में उम्‍मीदवार उतारने के बावजूद मात्र एक सीट पर जीत हासिल की है, जबकि कई जगाहों पर बसपा के उम्‍मीदवारों ने सपा व कांग्रेस का वोट काटने का काम किया है। वहीं ओवैसी की पार्टी एआइएमआइम का यूपी में खाता तक नहीं खुला है और उसके भी उम्‍मीदवार वोट काटने का ही काम करते नजर आएं हैं।

यह भी पढ़ें- संजय राउत का दावा 2024 में सत्‍ता में आएगी कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार