यूपी में एक नहीं, देश में अनेक राम मंदिर बनवा दे भाजपा, फिर भी नहीं मिलेगा फायदा: मायावती

अजीत जोगी
मायावती के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी।

आरयू वेब टीम। 

बहुजन समाज पार्टी व जनता कांग्रेस के गठबंधन के बाद शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ एक साझा रैली को संबोधित किया। इस दौरान मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला है।

मायावती ने कहा कि चुनाव के करीब आते ही राम मंदिर अभियान कुछ ज्यादा ही जोर पकड़ रहा है, लेकिन अब भाजपा और आरएसएस को इसका राजनीतिक फायदा नहीं मिलने वाला है, फिर चाहे भाजपा यूपी में ही नहीं पूरे देश में एक नहीं अनेक राम मंदिर का निर्माण क्यों न कर ले।

यह भी पढ़ें- कांशीराम की पुण्‍यतिथि पर मायावती ने बताया सम्‍मानजनक सीटों का मतलब, बोलीं नहीं मांगेंगी सीटों के लिए भीख

कांग्रेस में जो सम्‍मान नहीं मिला, बसपा में मिलेगा

बिलासपुर के सरकंडा में आयोजित एक रैली में मायावती ने कहा कि मैं अजीत जोगी को विश्‍वास दिलाना चाहती हूं कि जो सम्मान आपको कांग्रेस के साथ से नहीं मिला वो आपको बसपा के साथ मिलेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चुनाव को घोषणा को चुकी है। इस विधानसभा चुनाव में गठबंधन की पूरी कोशिश होनी चाहिए कि हमारे यहां ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार जीतकर आएं और सरकार बन सकें।

छत्तीसगढ़ में अल्‍पसंख्‍यकों का हो रहा शोषण

प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अल्‍पसंख्‍यकों का शोषण हो रहा है। उनके विकास के लिए कोई कार्य नहीं किए गए। बसपा प्रमुख ने कहा कि नोटबंदी ने लोगों की कमर तोड़ दी है। देश में फैलते भ्रष्टाचार से लोग परेशान है। राफेल घोटाले के दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं। गौरक्षक के नाम पर बने कानून का दुरुपयोग हो रहा है।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान, MP-राजस्‍थान के चुनाव में बसपा नहीं करेगी कांग्रेस से गठबंधन, वजहें भी बताई

बता दें कि पिछले महीने गठबंधन होने के बाद छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस 55 और बसपा 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बिलासपुर के सरकंडा खेल मैदान में मायावती ने आज अजीत जोगी के साथ गठबंधन के प्रचार का आगाज किया।

यह भी पढ़ें- RSS चीफ के बयान पर मायावती ने कहा, अनेक मंदिर बन जाएं फिर भी संघी हिन्‍दुओं और मुसलमानों के बीच नहीं सुधरेंगे रिश्‍ते