यूपी: साबुन फैक्ट्री में जबरदस्‍त ब्‍लास्‍ट, चार मजदूरों की मौत, कई घायल

साबुन फैक्ट्री
धमाके बाद मलबे में बदली फैक्‍ट्री।

आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश के मेरठ में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक साबुन की फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके में चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका इतना तेज था कि आस-पास का इलाका दहल उठा और कई अन्य घरों में भी दरार आ गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने राहत व बचाव कार्य शुरु किया।

जिस साबुन फैक्ट्री में यह ब्लास्ट हुआ उसकी ईंट-ईंट बिखर गई है। फैक्ट्री की जगह केवल मलबे का ढेर नजर आ रहा है। इस संबंध में मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने मीडिया को बताया कि यह हादसा लोहिया नगर स्थित फैक्‍ट्री मंगलवार सुबह 7:15 पर हुआ। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। फैक्ट्री में साबुन रैपिंग और पैकेजिंग का काम होता था। विस्फोट का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें- ठाकुरगंज की सेवई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छत पर सो रहे कर्मियों ने भागकर बचाई जान

बाद में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि अब जो जानकारी मिली है इसमें चार लोगों की मौत हुई है और ये सभी पुरुष हैं, इनकी आयु 18 साल से ऊपर है बाकि जो घायल हुए हैं वो खतरे से बाहर हैं। जिस समय यह धमाका हुआ, उस समय फैक्ट्री में आठ मजदूर मौजूद थे। इसके अलावा दो जेसीबी चालक भी वहीं थे। हादसे में सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसके बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के दौरान भी हुआ धमाका

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद जब मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, तभी वहां एक बार फिर जोरदार धमाका हो गया, जिसमें दो जेसीबी कर्मी घायल हो गए। हालांकि अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि दीवाली नजदीक होने के चलते फैक्ट्री में साबुन की आड़ में पटाखे भी बड़े स्‍तर पर बनाए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: चेरी फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से भाईयों समेत पांच की मौत