बड़ी खबर: अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाकों के साथ लगी भीषण आग, सात की मौत, सैकड़ों घायल

पटाखा फैक्‍ट्री में धमाका

आरयू वेब टीम। मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। जिससे एक के बाद एक कर कई धमाके हुए। इस फैक्ट्री में लगभग डेढ़ सौ लोग काम कर रहे थे, जो इस घटना में हताहत हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब सौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों में आसपास के लोग व राहगीर भी शामिल हैं। घायलों की स्थिति को देखते हुए मृतकोंं के आंकड़े में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि, जिस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है वो मगरदा रोड स्थित है। ये पटाखा फैक्ट्री राजू अग्रवाल नाम के व्‍यक्ति की है, जो लंबे समय से अवैध रूप से संचालित हो रही थी। इस संबंध में हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने दोपहर में कहा कि, ‘आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। जिसमें छह लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और 59 अन्य घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और कई गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए भोपाल और इंदौर में भी ट्रांसफर कर दिया गया है।’

वहीं आग लगने से आस-पास के करीब 60 घर भी जलकर खाक हो गए और तीन दर्जन से अधिक राहगीर विस्फोट की चपेट में आ गए। प्रशासन ने सौ से ज्यादा घरों को खाली करा लिया है। फैक्ट्री में घंटों लगातार धमाके होते रहें। विस्फोट में बड़ी संख्या में दोपहिया वाहनों में भी आग लग गई है। विस्फोट इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी गई। आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और लोग इधर से उधर भागते हुए नजर आए। घटना के बाद हरदा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। घटना के बाद स्थिति पैनिक ना हो।

यह भी पढ़ें- मथुरा में बड़ा हादसा, पटाखा बाजार में लगी भीषण आग में दर्जनों लोग झुलसे, कई की हालत गंभीर

वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर आपात  बैठक बुलाई और सरकार में मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से मौके पर रवाना किया। साथ ही सरकार ने भोपाल इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स में बर्न यूनिट को  अलर्ट रहने निर्देश दिए हैं ताकि हरदा से घायलों को लाकर यहां पर इलाज दिया जा सके। साथ ही इंदौर और भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को हरदा के लिए रवाना किया गया है।

यह भी पढ़ें- पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट में आठ की दर्दनाक मौत, दर्जनभर घायल, होटल भी ढह गया