कानपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से वैन सवार तीन लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसा

आरयू संवाददाता, कानपुर। कानपुर के शिवराजपुर में रविवार की सुबह जीटी रोड पर रोडवेज बस और वैन में तेजी से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि वैन की परखच्चे उड़े गए। हादसे में महिला समेत तीन की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल की जांच मेंं जुट गई।

विकास नगर डिपो की रोडवेज बस कानपुर से हरदोई से जा रही थी। आज सुबह शिवराजपुर में बस ने वैन गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। टक्कर के बाद जी टी रोड़ पर जाम लग गया। इस बात का फायदा उठाकर बस चालक और परिचालक वहा से भाग निकला। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने जाम को खुलवाया, जिसके बाद यातायात का फिर से संचालन हो सका।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, पांच की मौत

प्रत्याक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि बस तेज रफ्तार में चल रही थी, जिसके कारण बस वैन से जा टकराई। टकराने की जोरदार आवाज होने पर पास के लोग मौके पर पहुंच गये, जिसके कारण वहा भीड़ बढ़ गयी। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने गंभीर रुप से घायल युवक शिवराजपुर सीएचसी भेज दिया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों की पहचान पूरन लाल और रामप्रकाश के रूप में हुई है।

हादसे में मरने वालों में कन्नौज के सौरिख थाना अंतर्गत पिपरिया गांव निवासी पूरनलाल 37 पुत्र रामप्रकाश, रामकली 42 व माया देवी रविवार की सुबह रामा 18 पुत्र कन्हैया लाल निवासी बिल्हौर के साथ वैन से मंधना कानपुर के अस्पताल से लौट रहे थे। वैन को गांव का ही रिंकू 21 चला रहा था। हादसे में वैन सवार रामकली, मायादेवी और चालक रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, पांच की मौत