युवती ने लगाई गोमती में छलांग, मवेशी चरा रहे युवकों ने बचाई जान

गोमती में छलांग
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू संवाददाता,लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के घुसकर गांव के पास एक युवती ने पुल से गोमती नदी में छलांग लगा दी। युवती को नदी में कूदते देख आसपास मौजूद मवेशी चरा रहे युवक भी कूद गए। करीब आधे घण्टे बाद युवक उसे सकुशल बाहर निकाल लाये।

गांव वालों के मुताबिक रविवार सुबह घुसकर गांव के पास गोमती नदी के पुल पर बरुआ गांव की रहने वाली रूसी (18) घूम रही थी। देखते-देखते अचानक उसने गोमती में छलांग लगा दी। यह देख राहगीरों ने शोर मचाया। शोर सुनकर पास ही में जानवरों को चरा रहे रामपाल रावत, अर्जुन यादव और शिवराम निषाद दौड़े और गोमती में छलांग लगा दी। तीनों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवती को सकुशल नदी से निकाला।

यह भी पढ़ें- ब्‍यूटी पार्लर जाने के बहाने घर से निकली युवती ने हुसड़िया फ्लाईओवर से कूदकर दी जान, घायल को तड़पता देख भी लोग बनाते रहें Video

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के परिवार वालों को सूचना दी। रूसी के पिता राम सनेही रावत और अन्य परिजनों ने बताया कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह घर से निकलने पर कई बार रास्ता भूल जाती है। वहीं, इंस्पेक्टर ने युवती को सकुशल नदी से निकालने वाले तीनों युवकों के साहस की सराहना करते हुए उन्‍हें पुरस्कार दिया।

यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में बसपा के पूर्व विधायक के भतीजे ने होटल के कमरे में गोली मारकर की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह