सीएम के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्‍नर को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

लखनऊ पुलिस कमिश्नर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लगातार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्‍नर डीके ठाकुर को भी जान से मारने की धमकी मिली है। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस विभाग ने इस धमकी के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्‍नर आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। फिलहाल माामले की जांच डीसीपी दक्षिण को सौंप दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर अनजान कॉल आई। कॉल में पुलिस कमिश्‍नर को जान से मारने की धमकी दी गई। कंट्रोल रूम के सिपाही ने इस बात की सूचना बड़े अधिकारियों को तुरंत दी, जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया।

यह भी पढ़ें- फिर मिली सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

जब कॉल पर रिसर्च की गई तो सर्विलांस सेल को नंबर की लोकेशन दिल्ली मिली। जिसके बाद पुलिस टीम धमकी देने वाले की डिटेल निकालने में जुट गई। सरकार ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्‍नरआवास और कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर आने-जाने वाले की चेकिंग की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले की बार डायल 112 पर फोन व वाट्सऐप नंबर पर मैसेज कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। जिसमे पुलिस जांच के बाद दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

यह भी पढ़ें- फिर मिली यूपी के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार नाबालिग ने बताई ये वजह