आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, पांच की मौत

सड़क हादसा
घटना स्थल पर मौजूद कार व लोग।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने बताया कि फिरोजबाद जनपद के थाना नसीरपुर इलाके में हाइवे पर एक ट्रक खड़ा था। आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार इस ट्रक से टकरा गई। स्थानीय लोगों के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी। ट्रक से टकराने पर हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के कर्मचारी और पुलिस पहुंच गई। घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें- हादसे से फिर दहली यूपी, ट्रॉले-DCM की टक्‍कर में घर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 22 की हालत गंभीर

वहीं मृतकों की शिनाख्त रविनेश पांडेय पुत्र अखिलेश पांडेय, रूबी पत्नी रविनेश, लक्ष्य पांडेय पुत्र रवीनेश, केशव पांडेय व नंदनी पांडेय पुत्री सतेंद्र पांडेय निवासी गुसोरा थाना मेजा इलाहाबाद के रूप में हुई। जबकि प्रियंका पांडेय पत्नी सतेंद्र घायल है। सतेंद्र पांडेय रविनेश का साढू है।

बताया जा रहा है कि ये लोग महिला रूबी को दिल्ली इलाज के लिए ले गए थे। सभी दिल्ली से लौटकर प्रयागराज जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें- सड़क हादसे में गई छह किसानों की जान, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान