देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या पहुंची 94 लाख के करीब, 24 घंटों में सामने आए 41,810 नए केस, 496 की हुई मौत

कोरोना संक्रमण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,810 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 93,92,919 हो गई है।

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 496 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,36,696 हो गई है। मंत्रालय के पिछले अपडेट के बाद से 42,298 मरीजों ने और रिकवरी की है, इसके बाद एक्टिव मामलों की गिनती 984 तक कम हुई है।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना वायरस के 24 घंटे में सामने आए 44,376 नए मरीज, 481 लोगों की गई जान, कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 92 लाख के पार

आइसीएमआर के अनुसार, शनिवार 28 नवंबर को देशभर में कुल 12,83,449 लोगों का टेस्‍ट किया गया। अब तक कुल 13,95,03,803 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। अकेले दिल्‍ली में शनिवार को 69,051 टेस्‍ट किए गए, जिसमें से 4,998 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए।

देश में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ते हुए एक करोड़ के नजदीक पहुंचता दिख रहा है। 29 नवंबर को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक भारत में कुल 93,92,919 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1,36,696 मरीजों की मौत हुई है। राहत की बात है कि 88,02,267 मरीज बीमारी से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। देश में इस समय कुल 4,53,956 एक्टिव मामले हैं, जो कुल केस लोड का 4.83 प्रतिशत है। देश में मरीजों की रिकवरी रेट 93.71 प्रतिशत दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या पहुंची 91 लाख के करीब, 501 संक्रमितों कि फिर हुई मौत