किसान सम्‍मान यात्रा निकाल बोले चौधरी सुनील सिंह, समस्‍याओं के खिलाफ किसानों को होगा लड़ना

किसान सम्‍मान यात्रा
सम्‍मान यात्रा निकालते लोकदल के नेता व किसान।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पूर्व कृषि व सिचाई मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह की 97वीं जयंती पर लोकदल ने किसान सम्‍मान यात्रा निकाली। इस मौके पर लोकदल के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चौधरी सुनील सिंह भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए किसानों को संबोधित किया। चौधरी सुनील ने किसानों से कहा कि अपने अधिकारों के लिए किसानों को एकजुट हो उनकी सामने खड़ी समस्‍याओं से लड़ाई लड़नी होगा।

बुधवार को अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा क्षेत्र से अलीगढ़ स्थित सम्राट लान तक सैकड़ों चार पहिया वाहन व ट्रैक्‍टर के जरिए यात्रा निकालने हुए जयंती पर अपने पिता चौधरी राजेंद्र सिंह को याद किया। इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए सुनील सिंह ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश समेत पूरे देश में महंगाई तेजी से बढ़ रही। बेरोजगारी-भ्रष्ट्राचार के साथ ही धर्म-जाति के नाम पर चल रही नफरत की आंधी के बीच अर्थव्‍यवस्‍था लड़खड़ा रही है, लेकिन बीजेपी सरकार सिर्फ चुनाव जीतने में लगी है।

ईडी-सीबीआइ से किसानों को नहीं सकते डरा

साथ ही लोकदल सुप्रीमो ने किसानों से कहा कि किसान अपने अधिकार के लिए आजाद भारत में सड़कों पर आखिर कब तक संघर्ष करेगा? अब किसान संघर्ष के साथ-साथ कलम और वोट की ताकत से अधिकार लेकर और आने वाली पीढियां का भविष्य सवारेगा। किसान इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ेगा, क्योंकि किसान को ईडी व सीबीआइ का डर दिखाकर ना तो उसे डरा और हरा नहीं सकते हैं। ब देश की संसद में किसानों का बेटा बैठेगा और हम निश्चित तौर पर 2024 लोकसभा चुनाव में संसद तक पहुंचने में कामयाब होंगे।

भाजपा सरकार से की ये मांगें-

साथ ही सुनील सिंह ने मोदी व योगी सरकार से सभी कृषि उपज व वस्‍तु से वैट हटाने, किसानों की उपज के लिए एमएसपी कानून बना तत्‍काल लागू करने, किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने, किसानों के ट्रैक्‍टर को 15 साल की नीति से बाहर रखने, 50 किलो से कम खाद बोरियों को किसानो के साथ धोखाधड़ी की श्रेणी में लाने की भी आज मांग की है।

सम्‍मान यात्रा में लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव बिजेन्द्र सिंह, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप हुड्डा, योगेश कुमार शर्मा, विनोद शर्मा, नीलकंठ, असद कुरैशी, संदीप तोमर समेत हजारों किसान शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें- किसानों की मदद को सिर पर गमछा हाथ में हंसिया लिए खेत पहुंचे राहुल, काटी धान