आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सोशल मीडिया और इंटरनेट के युग में एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज मामले सामने आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला कारनामा यूपी के जालौन जिले में रहने वाले 18 वर्षीय नवयुवक ने किया है। उसने सीधे कॉल कर अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट को एके-47 और ग्रेनेड से उड़ाने की धमकी देकर हड़कंप मचा दिया। युवक की धमकी के बाद अमेरिकी एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआइ) से लेकर भारत की एनआइए और एटीएस तक सकते में आ गयी थी।
युवक ने कॉल ही नहीं अमेरिकी एयरपोर्ट पर मेल कर भी दो देशों की एजेंसियों को हलकान किया। अमेरिका में एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी से सनसनी फैली तो एफबीआइ ने एनआइए से मदद मांगी थी। जिसपर एनआइए ने मामले को यूपी एटीएस के संज्ञान में डालकर कार्रवाई करने को कहा था। ये जानकारी देते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता में बताया कि एटीएस आइपी एड्रेस से पड़ताल करते हुए युवक तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- कानपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, लेटर में जजों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
आरोपित ने एटीएस को बताया कि उसने पिता से 70 हजार रुपए लेकर बिटक्वाइन खरीदी थी। अमेरिका के एक युवक ने बिटक्वाइन में तीन गुना फायदा दिलाने की बात कहकर उसके रुपए हड़प लिए। जिसके बाद उसने एफबीआइ से संपर्क कर सहायता मांगी थी, लेकिन एफबीआइ के स्तर की बात नहीं होने की वजह से उसे मद्द नहीं मिल सकी। इसी बात को लेकर नवयुवक नाराज था।
12वीं में पढ़ने वाले नवयुवक ने एफबीआइ से सहायता नहीं मिलने पर उसे परेशान करने के लिए फर्जी ईमेल आइडी और इंटरनेट कॉल के जरिए एयरपोर्ट को आत्मघाती हमले में उड़ाने की धमकी देना शुरू कर दिया। नवयुवक ने एफबीआइ को करीब 50 बार कॉल की। दो से 31 अक्टूबर के बीच मियामी एयरपोर्ट पर भी पांच बार कॉल कर कहा कि वो एके-47, ग्रेनेड और सुसाइड बेल्ट लेकर आएगा और सबको मार देगा।
यह भी पढ़ें- फर्जी बाबाओं के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले महंत को मिली जान से मारने की धमकी
प्रेसवार्ता में उपस्थित आइजी एटीएस असीम अरुण ने मीडिया को बताया कि आइपी एड्रेस के जरिये की गई जांच के बाद नवयुवक को पकड़ा गया। उसके कंप्यूटर व फोन से पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इस धमकी के बाद मियामी एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट तक घोषित कर दिया गया था। हालांकि मामले की वास्तविकता सामने आने के बाद भारत से लेकर अमेरिका तक की एजेंसियों ने राहत की सांस ली।
दर्ज हुआ मुकदमा, लेकिन नहीं भेजा जेल
डीजीपी ने बताया कि युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन उसके भविष्य को देखते हुए चेतावनी देकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। हालांकि उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
यह भी पढ़ें- मुख्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे DGP ने कहा ATS को बनाया जाएगा और पॉवरफुल